Sunday 30 August 2009

ये ब्लोगर कौन हैं ? (भाग-२९)

इस ब्लोगर पहचान पहेली में प्रति दिन भाग लेकर विजेता बनें और ३० ब्लोगों के जारी हो जाने पर बनें दो पुरस्कारों के विजेता! प्रथम पुरस्कार- १,५००/- , द्वितीय पुरस्कार- १,१००/- (ब्लॉग प्रति दिन नौ से दस बजे रात को जारी होगा )

------- बताइए ये ब्लोगर कौन हैं? -------------------------------------------------------------

पहेली २८ का सही हल- श्री समीर लाल (उड़न तस्तरी)











--------------------------------------------------------
विजेता हैं- श्री शरद कोकास (आपको बहुत-बहुत बधाई)
-------------------------------------------------------
इनके जवाब भी सही हैं- श्री एम् वर्मा, रजिया, अजय कुमार झा, समीर लाल, राज भाटिया, पंडित.डी.के.शर्मा,अविनाश वाचस्पति, संजय बैंगाणी, मोहन वशिष्ठ, अनिल पुशाधकर !
-------------------------------------------------------
(कुल प्राप्त टिप्पणियां- २५ )
-------------------------------------------------------
सभी ब्लोगर भाई-बहनों से निवेदन है- ब्लॉग पर टिपण्णी देकर केवल फर्ज न करें, सही जवाब भी देने की भी कोशिश करें, ब्लॉग आपका अपना है, अपनी टिप्पणियों द्वारा अपने अन्य ब्लोगर भाई से चाहे तो हल्का मजाक-मस्ती कर सकते हैं, इसकी छुट है, , इस बात का ख्याल रखें की आपके द्वारा किसी के दिल को ठेस न पहुंचे, प्यार दीजिये, प्यार पाइए, यही इस ब्लॉग का मकसद है, आपका ही स्नेह इस ब्लॉग को शिखर पर ले जा रहा है, मैं आप का अत्यंत आभारी हूँ, धन्यवाद!००००००००००००००००००००००००००००००००००००००दोस्तों,ज्यादा से ज्यादा टिपण्णी करें परसों १,५००/-व १,१००/- के विजेताओं के भाग्य का फैसला होना है, जो सबसे ज्यादा टिपियायेगा वही १,१००/- ले जायेगा !
-------------------------------------------------------

25 comments:

  1. ये तो राज भाटिया हैं जी..............

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  3. शरद कोकास जी को बधाई .. राज भाटिया जी हैं !!

    ReplyDelete
  4. भाई सुरेशजी,
    जैसे जैसे आपकी कार्टून संख्या 30 के नज़दीक पहुँच रही है वैसे वैसे
    मेरे मन में थोड़ी थोड़ी बेईमानी सी जन्म ले रही है और टालमटोल के
    कोई ढंग के बहाने ढूंढ़ रही है ।

    एक बहाना तो मिल भी गया कुछ दिन टालने का .....

    मुझे लगता है कि आपकी गिनती में कुछ लोचा है । ऐसा इसलिए
    लगता है कि अभी आपके कुल कार्टून की संख्या हुई है 29 जबकि
    इनामी स्पर्धा तो शायद 3-4 दिन बाद शुरू हुई थी .... मैंने आपको
    प्रस्ताव भेजा था , आपने विचार किया था, फ़िर आपने घोषणा की थी
    और मुझे सत्यापन के लिए कहा था ..यानी इस प्रक्रिया में 4-5 दिन
    निकल गए थे....तो मेरा प्रश्न ये है कि स्पर्धा कब से मानी जाए ?
    पहले दिन से या जब से मैंने सत्यापित किया तब से...?

    लौ ! ढूंढ लिया न बहाना 2-4 दिन टाइम पास करने का ...
    अब इस मुद्दे का निर्णय या तो किसी एक से करालो या सब से पूछ लो
    ........ मर्ज़ी आपकी ..वैसे उड़न तश्तरी और अविनाश वाचस्पति की
    सलाह तो ले ही लो ..........हा हा हा हा हा हा हा हा

    ReplyDelete
  5. लो जी खत्री भाई जीत गये...राज भाटिया ही हैं...

    ReplyDelete
  6. राज भाटिया जी को नमस्कार

    ReplyDelete
  7. पुरस्कार का एकमात्र हकदार तो एक ही व्यक्ति है ---

    ReplyDelete
  8. जिसने सबसे ज्यादा बार ब्लोगर को पहचाना ---

    ReplyDelete
  9. और सही पह्चाना
    वो है श्रीमान सुरेश शर्मा जी

    ReplyDelete
  10. टिप्पणिया भी सबसे ज्यादा इन्ही की होगी चाहे वे प्रकाशित न हो

    ReplyDelete
  11. राज भाटिया जी हैं..शरद कोकास जी को बधाई..

    ReplyDelete
  12. मेरी सलाह तो यही है
    कि नेकी करने में देरी कैसी
    आज ही कर लो निर्णय
    दो तीन दिन पहले करने से
    क्‍या होगा नुकसान ?

    वैसे भी इनाम मिलने में
    कई दिन लग जायेंगे श्रीमान
    इसलिए जब जागो तभी सवेरा
    आज ही उजाला कर दो


    आज रात के बारह बजे ही
    यह घोषणा कर दो कि
    कौन कौन विजेता हैं

    दो तीन सांत्‍वना पुरस्‍कार
    500 - 500 रूपये के और दिए जाएं
    बेईमानी जन्‍म लेने की संभावना को
    अगली बार जन्‍म ही ले लेने दिया जाए
    यह दण्‍ड है जो इस बार अलबेला जी की
    बेईमानी की सोच के लिए प्रदान किया जाए।

    उड़नतश्‍तरी जी इस पर तुरंत मोहर लगाएं
    अलबेला जी के मन में जो फूट रहे हैं अंकुर
    उन्‍हें भरपूर ईमानदारी में बदल कर दिखाएं।

    ReplyDelete
  13. शरद कोकास जी को बधाई
    सांत्‍वना पुरस्‍कार पाने की
    भावना को आग तो लगाई।

    ReplyDelete
  14. @ एम वर्मा
    पुरस्‍कार का हकदार एक नहीं
    दो होने चाहिए थे
    एक टिप्‍पणी प्रदाता
    दूसरे पहचानने वाले
    तीसरे जिनके चित्र पहचाने गए
    चौथा और पांच
    अब सांत्‍वना पुरस्‍कार होंगे।

    जिससे अगली बार अलबेला जी
    टालमटोल जैसी लोच के बारे में
    न पाएं स्‍वप्‍न में भी कभी सोच।

    ReplyDelete
  15. राज को कल तक राज रहने दो
    परसों वे राज से राजी हो जाएंगे।

    ReplyDelete
  16. अविनाशजी
    ये तो महिना भी 31 का है ...हा हा हा

    ReplyDelete
  17. अलबेलाजी, आप ने दो-तिन दिन बाद इस पहेली के लिए पुरस्कार का प्रस्ताव भेजा था, जिसे मैंने मान लिया था, उस समय पहेली प्रतियोगिता शुरू हो चुकी थी,जब कोई प्रतियोगिता शुरू होती है तो उसके आंकड़े उसी दिन से जुटने शुरू हो जाते हैं, आप दो-तिन दिन बाद प्रस्ताव लेकर आये तो पहेली दो दिन लेट नहीं हो सकती, हम कदम बढा चुके थे,आप बाद में हम कदम बनें,और जब हमकदम बने हैं तो साथ-साथ चलें, इसी में आपकी और मेरी इज्जत रहेगी, पहेली का हल २ अगस्त को ही घोषित किया जायेगा, आप भी इसी पर सहमती दीजिये ना !

    ReplyDelete
  18. २अगस्त को २सितम्बर पढ़ा जाए!

    ReplyDelete
  19. अविनाश भाई, अलबेलाजी का मन रहा है डोल,
    रंग में भंग रहें है घोल,
    इनकी एक भी चाल ना चल पाए,
    समीरजी से लगाम लगवाएं !
    हा-हा-हा-हा-हा-हा-हा !

    ReplyDelete
  20. समीर जी को पूरा सम्मान दिया जाएगा
    वे जो कहेंगे वही किया जाएगा .........हा हा हा
    वैसे अविनाशजी भी हुशियार आदमी हैं
    वो ज़रूर मुझे बचायेंगे
    क्योंकि वे यारों के यार आदमी हैं ..........हा हा हा

    ReplyDelete
  21. ये मान लिया गया कि

    राज को राज रहने दो...परिणाम भी एक राज ही है. घोषित होगा तभी उजागर होगा. :)

    ReplyDelete
  22. शरद कोकास जी को बधाई .. राज भाटिया जी हैं.
    regards

    ReplyDelete
  23. हैं तो ये अपने राज भाटिया जी ही!!!!!!!!

    ReplyDelete
  24. भाटिया जी का राज खुल गया आज
    हा हा हा
    राज भाटिया जी

    ReplyDelete
  25. अरे मैने कभी आईना ही नही देखा आप कह रहे है तो ऎसा ही दिखता होऊगां.
    धन्यवाद

    ReplyDelete