Monday, 24 August 2009

ये ब्लोगर कौन है ? (भाग-२२)

इस ब्लोगर पहचान पहेली में प्रति दिन भाग लेकर विजेता बनें और ३० ब्लोगों के जारी हो जाने पर बनें दो पुरस्कारों के विजेता! प्रथम पुरस्कार- १,५००/- , द्वितीय पुरस्कार- १,१००/- (ब्लॉग प्रति दिन नौ से दस बजे रात को जारी होगा )------ बताइए ये ब्लोगर कौन हैं ? ---------------------
------------------------------------------------
पहेली 21 का सही हल- पवन चंदन

विजेता हैं-राजीव तनेजा (आपको बहुत-बहुत बधाई)
------------------------------------------------------
इनके जवाब भी सही हैं- श्री अविनाश वाचस्पति, समीर लाल, पवन चंदन, संगीता पुरी AlbelaKhatri.com अजय कुमार झा seema gupta Shefali Pande
-------------------------------------------------------
( कुल प्राप्त टिप्पणियां-२१ )सभी ब्लोगर भाई-बहनों से निवेदन है- इस ब्लॉग पर टिपण्णी देकर केवल फर्ज अदा न करें, सही जवाब भी देने की भी कोशिश करें, ये ब्लॉग आपका अपना है, आप अपनी टिप्पणियों द्वारा अपने अन्य ब्लोगर भाई से चाहे तो हल्का मजाक-मस्ती कर सकते हैं, इसकी छुट है, हाँ, इस बात का ख्याल रखें की आपके द्वारा किसी के दिल को ठेस न पहुंचे, प्यार दीजिये, प्यार पाइए, यही इस ब्लॉग का मकसद है, आपका ही स्नेह इस ब्लॉग को शिखर पर ले जा रहा है, मैं आप सभी का अत्यंत आभारी हूँ, धन्यवाद!
-----------------------------------------------------

16 comments:

  1. अनुराग आर्य तो नही ?

    ReplyDelete
  2. बालसुब्रमण्यम लक्ष्मीनारायण

    ReplyDelete
  3. दवा उनकी
    दुआ हमारी
    काम कर गई।

    देख लो रिजल्‍ट
    आया और
    नई पोस्‍ट
    लग गई।

    तबीयत हमारी
    हरी हो गई
    और
    दिल हो गया
    बाग बाग।

    ReplyDelete
  4. राजीव तनेजा जी
    तने जा तने जा
    रोज विजेता
    बने जा बने जा।

    ReplyDelete
  5. राजीव तनेजा जी को बधाई !!

    ReplyDelete
  6. आपने इतनी जल्‍दी काम भी शुरू कर दी .. अविनाश वाचस्‍पति जी ने आराम करने को कहा था !!

    ReplyDelete
  7. राजीव तनेजा जी को बधाई.

    ReplyDelete
  8. अजित वडनेकर जी!

    ReplyDelete
  9. सुरेश जी इनको तो खैर मैँ नहीं पहचान पाया लेकिन एक शिकायत है आपसे कि सबको तो आप इतने बढिया-बढिया..हैंडसम और क्यूट गैटअप में पेश कर रहे हैँ लेकिन मुझसे ये किस जन्म का वैर निकाला है आपने?... जो मुझे बकरे जैसा बना दिया :-( ...और वो भी कोई छोटा-मोटा...नॉरमल सा गुड लुकिंग बकरा नहीं बल्कि दाढी वाला खूसट बकरा

    ReplyDelete
  10. तनेजा जी
    जब आप सदा तने ही रहोगे
    तो इसमें शर्मा जी की कूची का दोष नहीं
    इसमें तो आपका पर्यावरण प्रेम ही झलकता है
    जिसे आप कह रहे हैं वैर
    वो बैर होता है
    जो कि निकाला नहीं जाता
    वैसे इतना हैंडसम क्‍यूट गुड लुकिंग बकरा नहीं देखा मैंने आज तक
    बार बार जाकर फोटो देख रहा हूं
    वैसे मेरी पास एक बकरा भी शिकायत लेकर आया है
    किसके पास फारवर्ड करूं
    वे एक आंदोलन करने की तैयारी में हैं।

    ReplyDelete
  11. राजीव तनेजा जी को हार्दिक बधाई !

    ReplyDelete
  12. अजय कुमार झा लगते हैं भाई !

    ReplyDelete
  13. राजीव तनेजा जी को बधाई , लग तो हमे भी अजय कुमार झा जी ही हैं. आपके स्वास्थ्य की मंगल कामनाओ के साथ ..

    regards

    ReplyDelete
  14. चलिए जब सब कह रहे हैं
    तो हम भी अजय कुमार झा
    के नाम की मोहर लगा देते हैं।

    मोहर लगाने के लिए स्‍याही
    अपनी ही इस्‍तेमाल करेंगे
    सुरेश शर्मा जी को कष्‍ट
    नहीं देंगे, वे आराम करें।

    ReplyDelete
  15. पहला वाला सही न हो तो अजय कुमार झा.
    सबकी हाँ मे मेरी भी हाँ

    ReplyDelete
  16. पहेली -२१ में सबसे पहले मैंने सही जवाब दिया था,

    फिर किस आधार पर मुझे विजेता बनने से रोका गया ?

    न सिर्फ रोका गया, बल्कि सही जवाबों की लिस्ट से भी मेरा नाम गायब पाया गया,

    जहाँ टिप्पणी तुरन्त प्रकाशित हो जाती हो वहाँ पहले सही जवाब देने वाला ही विजेता होना चाहिए, अन्यथा सही जवाब को कुछ समय तक प्रकाशित नहीं करना चाहिए जैसा कि ताऊ पहेली में होता है,

    मैं असहमत हूँ, असन्तुष्ट हूँ, अपना विरोध दर्ज़ करता हूँ, इस पहेली से टंकी पर चढ़ता हूँ,

    दादागीरी नहीं चलेगी,

    इंकलाब जिन्दाबाघ,

    ReplyDelete