इस ब्लोगर पहचान पहेली में प्रति दिन भाग लेकर विजेता बनें और ३० ब्लोगों के जारी हो जाने पर बनें दो पुरस्कारों के विजेता प्रथम पुरस्कार- 1500/- द्वितीय पुरस्कार- 1100, /- ( ब्लॉग प्रति दिन ४-५ शाम के बीच जारी होगा!)----------------------------------------बताइए ये ब्लोगर कौन हैं ?-----------------------------
-----------------------------------------------
पहेली- ६ का सही हल - सुरेश शर्मा (कार्टूनिस्ट)
------------------------------------------------
विजेता हैं- श्री विनय नज़र (आपको बहुत-बहुत बधाई )
( इनकी फोटो उपलब्ध नहीं )
इनके जवाब भी सही हैं-
समीर जी (उड़न तस्तरी), संगीता पुरी, ऍम वर्मा, वो यादें, अलबेला खत्री, अविनाश वाचस्पति, सिद्धार्थ जोशी (कुल १६ टिप्पणियां प्राप्त)
---------------------------------------------
आज ब्लॉग को आप तक लाने में जो देरी हुई उसके लिए खेद है, कल से ये ब्लॉग चार से पांच बजे शाम जारी मिलेगा, इस ब्लॉग के प्रति जो प्यार आपका मिल रहा है वही मेरी पूँजी है, आप सभी का अत्यंत आभार !
----------------------------------------------
इस ब्लॉग पर आइये, टिप्पणी दीजिये, और जीतिए दो-दो बड़े पुरस्कार !
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteअपनो को पह्चानूंगा अपने को नही
ReplyDeleteएम वर्मा जी ही हैं
ReplyDeleteखुद को पहचनाना अलाऊड नहीं है, तो वर्मा जी इस पहेली में भाग नहीं ले सकते. :)
ReplyDeleteवर्माजी, आपने अपनी टिपण्णी वापस क्यों ले ली, देकर वापस ले लेना ठीक नहीं,आप तो हमें वो टिपण्णी वापस दे ही दीजिये, वैसे आपकी सोच आपकी महानता ही है, पर ब्लोगर कौन है ये तो कल ही पता चलेगा, आपके अछे विचारों को मेरा नमन !
ReplyDeleteye toh m. varmaji hi hain bhai........
ReplyDeleteye shrimaan M.L. Verma sahib hain
ReplyDeletearsh
सुरेश जी
ReplyDeleteसादर
निवेदन है कि भावातिरेक मे मुझे खुद को पहचानने का गुमान हो गया था. पर थोडी देर बाद ही यह एहसास हो गया कि मै तो खुद को पहचानता ही नही हूँ. फिर दावा कैसा?
कहते है न कि
सुबह का भूला गर -------
पर तीर तो चल चुका था सो निशान रह गये. कृपया उस निशान को अनचिन्हा मानकर चले. शायद किसी गुमनाम ने वो निशान छोडे हो.
पर इस आपाधापी मे मै आपको अच्छी तरह पहचान ही गया. चलो कुछ तो हासिल हुआ.
धन्यवाद
शुभरात्रि
आज की पहेली का जवाब है: ऍम वर्मा जी......
ReplyDeleteबुरा ना मानें तो आपके ब्लॉग के लिए एक सुझाव देना चाहूंगा.......विजेता एवं अन्य सही जवाब देने वालों का नाम घोषित करते समय उनके ब्लोगर प्रोफाइल या ब्लॉग (इनमें से जो उपलब्ध हो अर्थात जिस किसी के माध्यम से वो टिप्पणी करते हैं) का लिंक अवश्य देने की कृपा करें.....इसी बहाने पढ़ने वालों का अन्य ब्लॉग एवं ब्लोगर्स से मेल-जोल बढ़ सकेगा, कुछ नए चेहरों से परिचय होगा, कुछ नए ब्लॉग पढ़ने को मिलेंगे क्योंकि नाम देखकर सहज ही उत्सुकता होती है कि भई फलां बन्दा है कौन.... .......................गौर फरमाइयेगा.....
साभार
हमसफ़र यादों का.......
प्रशांत कुमारजी, हम आपके सुझाव पर गौर करेंगे, हमें भी आपसे मदद चाहिए, आपके ब्लॉग पर जो शादी वाला विज्ञापन चल रहा है उसे हम भी अपनाना चाहते हैं, पर ये कैसे होगा, इसकी पूरी जानकारी आप हमें दें हम आपका आभार मानेगें !
ReplyDeleteहाँ जी क्यों नहीं, पूरी जानकारी ज़रूर देंगे......
ReplyDeleteमेरे ब्लॉग पर जो शादी वाला विज्ञापन आपने देखा, वो शादी डॉट कॉम साईट के प्रोग्राम शादी रिवार्ड्स के तहत चल रहा है.....इस प्रोग्राम के तहत आपको अपनी साईट/ब्लॉग पर शादी डॉट काम के विज्ञापन लगाने होते हैं. जब कोई आपकी साईट/ब्लॉग पर मौजूद विज्ञापन पर क्लिक करके शादी डॉट कॉम पर जाता है और उसका सदस्य बनता है तो आपको एक निश्चित राशि मिलती है. इसे अपनाने के लिए आपको निम्नलिखित कार्यवाही करनी होगी:
१. सबसे पहले इस लिंक पर जाइए.
2. दी गयी जानकारी ध्यान से पढिये और इस प्रोग्राम को ज्वाइन करिए. ज्वाइन करना निशुल्क है.
३. इससे आपका इस साईट पर प्रोफाइल बन जायेगा. अब आपको अपने प्रोफाइल में लॉग-इन करना है.
४. लॉग-इन करने के बाद आपको बाईं तरफ Ad Code, Banner Ads, Text Links जैसे विकल्प दिखाई देंगे. इन पर क्लिक करके बहुत से विज्ञापनों का कोड मिल जायेगा, जिसमें से मनचाहा विज्ञापन अपनी साईट/ब्लॉग पर लगाइए.
आशा है आपको पूरी जानकारी मिल गयी होगी. फिर भी कोई समस्या हो तो आप मुझसे मेरे ब्लॉग पर संपर्क कर सकते हैं.
अंत में........
ये "जी" शब्द का प्रयोग ना करें, प्रशान्त कुमार ही ठीक है......और मुझे आभार की जगह अगर आपका आर्शीवाद मिले तो बहुत अच्छा लगेगा.........मेरे सुझाव पर अमल करने के लिए धन्यवाद.....
साभार
हमसफ़र यादों का.......
वर्मा जी ही हैं !!
ReplyDeleteवर्मा जी एम हैं
ReplyDeleteअब हो गए
एम से महान हैं
गलती स्वीकारना
महामहानता है
खुद को पहचानना
इंसान ही जानता है
पर पहचान कहां पाता है
और आपने तो
दो दो बार पहचान लिया
अच्छा ज्ञान दिया।
इन्तजार है इस ब्लोगर पहचानो पहेली को आपका, अपपनी टिपण्णी के द्वारा दो-दो पुरस्कार जीतिए !
ReplyDeleteअब वर्मा जी लाख् कहे मै नही हूं मगर है तो वे ही।
ReplyDelete