Saturday, 15 August 2009

ये ब्लोगर कौन हैं ? (भाग-१५)

इस ब्लोगर पहचान पहेली में प्रति दिन भाग लेकर विजेता बनें और ३० ब्लोगों के जारी हो जाने पर बनें दो पुरस्कारों के विजेता! प्रथम पुरस्कार- १,५००/- , द्वितीय पुरस्कार- १,१००/- (ब्लॉग प्रति दिन नौ से दस बजे रात को जारी होगा ) ------ बताइए ये ब्लोगर कौन हैं ? -----------------------


---------------------------------------------------

---------------------------------------------------
पहेली-१४ का सही हल- श्री मति शेफाली पांडे
--------------------------------------------------

विजेता हैं-श्री एम. वर्मा (आपको बहुत-बहुत बधाई)
http://verma8829.blogspot.com/



--------------------------------------------------


इनके जवाब भी सही हैं--


संगीता पुरी, अविनाश वाचस्पति, अलबेला खत्री,


-------------------------------------------------


सभी ब्लोगर भाई-बहनों से निवेदन है- इस ब्लॉग पर टिपण्णी देकर केवल फर्ज अदा न करें, सही जवाब भी देने की भी कोशिश करें, ये ब्लॉग आपका अपना है, आप अपनी टिप्पणियों द्वारा अपने अन्य ब्लोगर भाई से चाहे तो हल्का मजाक-मस्ती कर सकते हैं, इसकी छुट है, हाँ, इस बात का ख्याल रखें की आपके द्वारा किसी के दिल को ठेस न पहुंचे, प्यार दीजिये, प्यार पाइए, यही इस ब्लॉग का मकसद है, आपका ही स्नेह इस ब्लॉग को शिखर पर ले जा रहा है, मैं आप सभी का अत्यंत आभारी हूँ, धन्यवाद !


आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनाएं !
(कुल प्राप्त टिप्पणियां- १९ )


--------------------------------------------------

11 comments:

  1. एम् वर्मा जी को बधाई ....सुरेश जी को भी धन्यवाद मेरी फोटो लगाने के लिए ..

    ReplyDelete
  2. समर्थक कहां गए
    उनमें से मिलानी थी फोटो

    ReplyDelete
  3. कुछ क्लू मिले तो क्यू मे आऊँ

    ReplyDelete
  4. कही विवेक सिंह जी का तो मेकअप नही कर दिया है!

    ReplyDelete
  5. दोस्तों, आपका इन्तजार है, आइये ब्लोगर पहचानो पहेली में आकर ब्लोगर को पहचाने और जीते दो-दो बड़े पुरस्कार ! आपके लिए क्लू भी है- क्या अदा क्या जलवे तेरे पारो !

    ReplyDelete
  6. पारो नहीं
    अदा।
    क्‍लू पर
    हुए हम
    फिदा।
    सिर्फ फिदा
    हुसैन न हुए।
    हुसैन तब होंगे
    जब नकद इनाम
    मिल जाएगा।

    ReplyDelete
  7. स्‍वप्‍न मंजूषा शैल उर्फ अदा
    http://www.blogger.com/profile/06279925931800412557
    काव्‍य मंजूषा में मिलेंगी
    http://swapnamanjusha.blogspot.com/

    ReplyDelete
  8. अविनाश जी ये पारूल हैं यानी पारो
    पारूल ... चांद पुखराज का
    लिंक देखिए
    http://parulchaandpukhraajkaa.blogspot.com/
    न शर्माइए
    अपना उत्‍तर बदल आइए।

    ReplyDelete
  9. दोस्तों, आपका इन्तजार है, आइये ब्लोगर पहचानो पहेली में आकर ब्लोगर को पहचाने और जीते दो-दो बड़े पुरस्कार ! आपके लिए क्लू भी है- क्या अदा क्या जलवे तेरे पारो !

    ReplyDelete
  10. तो यह 'अदा' मैडम है.

    ReplyDelete
  11. सुरेश जी,
    सबसे पहले तो हमारी तस्वीर लगाने केलिए आपका हृदय से धन्यवाद...
    हमें तो पता भी नहीं चला कि हम इतने खूबसूरत बन कर आपकी पोस्ट पर छपे हुए हैं....
    अगर पता चलता तो पहले ही आपका धन्यवाद कर दिए होते...बहुत बुरा लग रहा है...
    बस आपको थैंक्यू कहते हैं...
    और अविनाश जी को बहुत बहुत बधाई..

    ReplyDelete