Thursday, 13 August 2009

ये ब्लोगर कौन हैं ? (भाग--१३)

इस ब्लोगर पहचान पहेली में प्रति दिन भाग लेकर विजेता बनें और ३० ब्लोगों के जारी हो जाने पर बनें दो पुरस्कारों के विजेता! प्रथम पुरस्कार- १,५००/- , द्वितीय पुरस्कार- १,१००/- (ब्लग प्रति दिन नौ से दस बजे रात को जारी होगा ) ------ बताइए ये ब्लोगर कौन हैं ? ---------
----------------------------------------------------पहेली-१२ का सही हल- श्री रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक"
-----------------------------------------------

विजेता हैं- श्री पवन "चन्दन" (आपको बहुत-बहुत बधाई )
----------------------------------------------
------------------------------------------------ -- इनके जवाब भी सही हैं--
श्री अविनाश वाचस्पति, शेफाली पांडे, सुलभ, ऍम वर्मा, अलबेला खत्री, और सीमा गुप्ता !
----------------------------------------------------
सभी ब्लोगर भाई-बहनों से निवेदन है- इस ब्लॉग पर टिपण्णी देकर केवल फर्ज अदा न करें, सही जवाब भी देने की भी कोशिश करें, ये ब्लॉग आपका अपना है, आप अपनी टिप्पणियों द्वारा अपने अन्य ब्लोगर भाई से चाहे तो हल्का मजाक-मस्ती कर सकते हैं, इसकी छुट है, हाँ, इस बात का ख्याल रखें की आपके द्वारा किसी के दिल को ठेस न पहुंचे, प्यार दीजिये, प्यार पाइए, यही इस ब्लॉग का मकसद है, आपका ही स्नेह इस ब्लॉग को शिखर पर ले जा रहा है, मैं आप सभी का अत्यंत आभारी हूँ, धन्यवाद !
---------------------------------------------
(कुल प्राप्त टिप्पणियां- २२)
---------------------------------------------
श्री कृष्ण जन्म अस्ठ्मी की शुभ कामनाएं !
---------------------------------------------

24 comments:

  1. ब्लॉग जारी हो चुका है, जल्दी करें, सही जवाब टिपियाइये, विजेता बनिए! श्री कृष्ण जन्मोत्सव की आप सब को मंगल कामना !

    ReplyDelete
  2. मेल है या फिमेल है यह तो बता दीजिए

    ReplyDelete
  3. pavan chandanji.....
    mubaaraq ho...............
    jai shri krishna !

    ReplyDelete
  4. चौखट वाले चंदन जी को बधाई।
    सुरेश जी एक सलाह और
    पर आप मेरा नाम सलाहचंद मत रख देना
    वैसे रख भी दें तो कोई गम नहीं
    वैसे मैं सलाह मांगता भी हूं
    आप सब मेरा ब्‍लॉग देख सकते हैं
    तो एक रास्‍ता सुगम बनाएं
    जो विजेता बनें
    उनके नाम में उनके ब्‍लॉग का लिंक लगाएं
    पिछले वालों में भी लगा आएं।

    ReplyDelete
  5. चंदन जी को बधाई .. ये निर्मला कपिला जी ही हैं !!

    ReplyDelete
  6. खुले मुँह से तो अलबेला जी है. कही आपने अपनी कलाकारी से तो मुँह नही खोल दिया है?

    ReplyDelete
  7. निर्मला कपिला जी

    ReplyDelete
  8. वर्माजी, ब्लोगर के मेल-फिमेल का क्लू नहीं दूंगा, वैसे आपने अलबेलाजी के नाम की ऑर इशारा किया है, अलबेला जी को छेड़ रहें हैं क्या?

    ReplyDelete
  9. अविनाशजी, आपके सुझाव पर जरूर अमल होगा! सुझाव के लिए सुझाव चन्द्र जी का आभार..:) :) .

    ReplyDelete
  10. निर्मला कपिला जी ही हैं
    जो खिलखिला रही हैं
    दूर ब्‍लॉग की छांव में।

    ReplyDelete
  11. अलबेला जी एक पोस्‍ट लगाओ
    सुरेश शर्मा जी ने मेरा नाम
    सुझावचन्‍द्र रख दिया है

    ReplyDelete
  12. चंदन जी को बधाई ..


    निर्मला कपिला जी हैं !

    ReplyDelete
  13. सुरेश जी
    जी मै अलबेला जी को छोड नही रहा हूँ बल्कि वे छूटते जा रहे है. सबसे पहले (गलत या सही) कमेंट करने वाले के लिये क्या पुरस्कार है ये तो आपने बताया ही नही है.

    निर्मला जी ही है

    ReplyDelete
  14. पवन जी को बधाई, ये निर्मला जी हैं.

    regards

    ReplyDelete
  15. पहेली में भाग लेकर विजेता बनें और जितने का मौका पायें दो-दो बड़े पुरस्कार ! आप इस ब्लॉग पर एक बार आकर देखें , आपका स्वागत है, पहेली में सही जवाब टिप्पणी करें आज रात आठ बजे तक!

    ReplyDelete
  16. अविनाश जी, मैनें आपको एक मेल भेजा है, कुछ जानकारियां मांगी है आप अपना इनबाक्स चेक करें और जवाब दें !

    ReplyDelete
  17. ई मेल का जवाब भेज दिया है। यहां भी दोहरा रहा हूं ताकि अन्‍य जिज्ञासु भी इससे लाभ उठा सकें
    प्रियवर सुरेश शर्मा जी, नमस्‍कार।

    अपने ब्‍लॉग के डैशबोर्ड में जाकर लेआउट पर क्लिक करें।
    फिर गैजेट जोड़ें में क्लिक करें।
    वहां एक सूची दिखलाई देगी।
    उपर से नीचे नवें नंबर पर ब्‍लाग सूची में क्लिक करें।
    उसमें ब्‍लाग सूची पर या सामने + के निशान पर क्लिक करें।
    वहां पर ब्‍लॉग का यूआरएल मांगेगा।
    ब्‍लॉग सूची में जोड़े पर क्लिक करें।
    ब्‍लॉग का यूआरएल पता ब्‍लॉग खुलने पर उपर एड्रेस बार में सलेक्‍ट करके कापी कर सकते हैं। उसके लिए कंट्रोल की दबा कर रखें और सी बटन दबाएं।
    फिर जहां पर यूआरएल पता लिखना है वहां पर माउस का कर्सर ले जाकर कंट्रोल दबाकर रखें तथा वी बटन दबाएं।
    एड्रेस पेस्‍ट हो जाएगा।
    उसके बाद जोड़े पर क्लिक करें।
    और सहेज दें।
    बस फिर तो जय जन्‍माष्‍टमी।
    फिर भी परेशानी आए तो दोबारा से बतलाएं।
    अथवा मौज मनाएं।
    सस्‍नेह

    ReplyDelete
  18. उपर की टिप्‍पणियां मिलावट का अद्भुत नमूना हैं
    बधाई पवन चंदन जी को दी जा रही है
    पिछली पहेली के विजेता के तौर पर
    पर अहसास ये हो रहा है
    वे निर्मला कपिला जी को पहचान कर
    यह पहेली भी जीत गए हैं
    ब्‍लॉगर बंधु/बांधवियों
    मेरी सलाह है कि
    बधाई की टिप्‍पणी अलग
    और पहचानने की अलग
    टिप्‍पणी लगाएं।
    जैसे ताऊ पहेली में होता है
    उससे बेहतर मिसाल नहीं है।

    ReplyDelete
  19. अविनाश जी, आपके द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर हमने सफलता पा ली है, देखिये, कैसे मेरे पसंद के ब्लॉग मेरे ब्लॉग पर उपस्थित हो गए हैं, मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है, हम आपके तहे दिल से शुक्रगुजार हैं ..आभार!

    ReplyDelete
  20. सुरेश जी
    ज्ञान बांटते चलो

    ReplyDelete
  21. अविनाशजी, जब इतनी मदद की है तो मैं ये भी जानना चाहता हूँ - आपने जो स्लाइड शो लगा रखा है, उसमे आपका ब्लॉग भी शो हो रहा है , इसकी भी जानकारी पहले की तरह दें, मैं भी इस्तेमाल करना चाहूँगा !और हाँ एक और भी शायद गूगल अर्थ है? उसकी भी जानकारी दें!

    ReplyDelete
  22. This is madam Nirmala Kapila//

    But it was not so easy to reach up to the result// Congrates //

    ReplyDelete
  23. स्लाइड शो और गूगल अर्थ
    संबंधी विजेट लगाने के लिए
    मैं आपका मामला भाई
    सुशील कुमार जी को
    अनुशंसित कर रहा हूं
    वे इस कार्य में आपकी
    भरपूर मदद करेंगे।
    उनका ई मेल पता
    sk.dumka@gmail.com है
    वे इन मामलों में निष्‍णात हैं।

    ReplyDelete