-----------------------------------------------------------
कौन हैं ये ब्लोगर (बताईये)
-------------------------------------------------------
पहेली-३ का सही जवाब श्री अजय सक्सेना (कार्टूनिस्ट)
------------------------------------------------------
सही जवाब किसी ने नहीं भेजा (आज विजेता कोई नहीं )

पहेली-३ का सही जवाब श्री अजय सक्सेना (कार्टूनिस्ट)
------------------------------------------------------

--------------------------------------------------------
---------------------------------------------------------
सूचना- इस ब्लॉग का उद्देश्य किसी भी ब्लोगर का चेहरा बिगाड़कर उसे अपमानित करना नहीं है, चेहरा आसानी से पहचाना न जा सके, इसी के तहत चेहरे को थोडा परिवर्तित किया जाता है, जिन ब्लोगरों को इससे आपत्ति हो वे इस आपत्ति को ब्लॉग पर दर्ज कर दें, उन्हें इस ब्लॉग का हिस्सा नहीं बनाया जायेगा, इस सूचना के बाद किसी भी ब्लोगर को आपत्ति होने पर उनकी फोटो माफ़ी के साथ हटा दी जायेगी, ध्यान रहे, ये ब्लॉग किसी का मजाक नहीं बनाता, इसका उद्देश्य मात्र स्वस्थ मनोरंजन है ।
------------------------------------------------------यह ब्लॉग प्रतिदिन ३ बजे जारी होगा
-------------------------------------------------------
सूचना--इस ब्लॉग पर दो ईनाम बांटे जाने की घोषणा श्री अलबेला खत्री के द्वारा की जा रही है! पहला ईनाम उन ब्लोगरों में से (जिनका चेहरा हम पहचानने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं ) उसे दिया जायेगा,जिसे सबसे ज्यादा टिप्पणियां मिलेंगी, ये फैसला तीस ब्लोगों की टिपण्णी की गणना के आधार पर किया जायेगा! ईनाम की राशिः 1,500/- (एक हजार पांच सौ रूपये मात्र ) होगी! दूसरा ईनाम उस ब्लोगर को दिया जायेगा जिसकी टिपण्णी तीस ब्लोगों में सबसे ज्यादा दर्ज होगी (ईनाम की राशि होगी 1,100/- (एक हजार एक सौ रूपये मात्र )---------------------------------------------------------
are ee to apne mahender bhai hain ..mahender mishra ..are wahi nirantar wale
ReplyDeleteसंगीता पुरी जी !
ReplyDeleteइस ब्लॉग पर आइये, टिपियाइये और सही जवाब देकर विजेता बन जाइये
ReplyDeleteज्योतिषी तो खूद को ही नहीं पहचान पाएंगी :) हम कहाँ पहचानेगें? :)
ReplyDeleteये तो अदा मैडम लगती है.
ReplyDeleteसंगीता पुरी जी.
ReplyDeletehttp://sangeetapuri.blogspot.com/
sangeeta puri ji hi hain bhai...........
ReplyDeleteइस ब्लॉग पर आइये, टिपियाइये और सही जवाब देकर विजेता बन जाइये
ReplyDeleteशायद आपने मेरी ये फोटो किसी पार्टी के लिए ब्यूटी पार्लर से निकलते वक्त ले ली है .. वैसे मैं इतना मेकप करती नहीं .. कहीं मेरी बहन कविता कपूर तो नहीं ?
ReplyDeleteसंगीताजी, आपने इस ब्लॉग पर आकर अपनी टिप्पणी दर्ज की इसके लिए आभार ! वैसे फोटो किसकी है ये तो कल पता चलेगा,आज तो हम भी नहीं पहचान पा रहें हैं !
ReplyDeleteब्लोगर पहचानिये, विजेता बनिए,जीतिए पुरस्कार में बड़ी राशि!
ReplyDeleteसंगीता जी पुरी हैं
ReplyDeleteया पूरी से भी हैं
अधिक।
जिस बार कोई न हो विजेता
ReplyDeleteअगली बार दो को बनायें विजेता
इनाम राशि को न बचायें
उसे तो पूरी ही निबटायें
अगली बार भी आये कमी
तो उससे अगली बार कर लें पूरी
संगीता पुरी जी
ReplyDeleteऐसा ही मालूम पड़ता है
sangita ji hi hai .
ReplyDelete