---------------------------------------------------------------------
बताइए, ये महान ब्लोगर कौन हैं ?
------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------
पहेली-१ का हल श्री अलबेला खत्री
-------------------------------------------------------------
-----------------------------------------------------------
विजेता श्री संजय बैंगनी
बहुत-बहुत बधाई हो, आप पहले विजेता हैं और इस ब्लॉग पर आप स्थाई रूप
पहेली-१ का हल श्री अलबेला खत्री
-------------------------------------------------------------
-----------------------------------------------------------
विजेता श्री संजय बैंगनी
बहुत-बहुत बधाई हो, आप पहले विजेता हैं और इस ब्लॉग पर आप स्थाई रूप
से विराजमान रहेंगे, शुभकामनायें.
-----------------------------------------------------
------------------------------------------------------
इनके जवाब भी सही थे
परमजीत बाली
अविनाश वाचस्पति
-----------------------------------------------------
श्री संजय बैंगनी हैं पहले विजेता, बधाई हो. आप भी इस ब्लॉग पर आकर प्रतियोगिता में भाग लें और विजेता बनें .
ReplyDeleteवैसे आपने ब्लॉगरों का चेहरा बिगाड़ने (छेड़छाड़ करने) की अनुमति तो ले ली है ना? कहीं ऐसा न हो कि कोई आप पर मुकदमा ठोक दे। एक से एक ठरकी लोग भरे पड़े हैं (हिन्दी) ब्लॉग जगत में :)
ReplyDeleteसंजय बेंगानी जी को बधाई !!
ReplyDeleteसूचना- इस ब्लॉग का उद्देश्य किसी भी ब्लोगर का चेहरा बिगाड़कर उसे अपमानित करना नहीं है, चेहरा आसानी से पहचाना न जा सके, इसी के तहत चेहरे को थोडा परिवर्तित किया जाता है, जिन ब्लोगरों को इससे आपत्ति हो वे इस आपत्ति को ब्लॉग पर दर्ज कर दें, उन्हें इस ब्लॉग का हिस्सा नहीं बनाया जायेगा, इस सूचना के बाद किसी भी ब्लोगर को आपत्ति होने पर उनकी फोटो माफ़ी के साथ हटा दी जायेगी, ध्यान रहे, ये ब्लॉग किसी का मजाक नहीं बनाता, इसका उद्देश्य मात्र स्वस्थ मनोरंजन है .
ReplyDeleteye shyamal suman ji hain....
ReplyDeleteshyaamal suman ji.................hain yeh to.............
ReplyDeletesanjai benganiji ko abhinandan !
आप भी इस ब्लॉग पर आकर प्रतियोगिता में भाग लें और विजेता बनें .
ReplyDeleteस्वागत है, आपका, ब्लोगर को पहचानिये, टिप्पणी दीजिये, और बन जाइये विजेता!
ReplyDeleteइनके जवाब भी सही थे
ReplyDeleteतो अब गलत हो गए हैं
क्या
यदि नहीं
तो लिखें
सही हैं
जिस तरह पंकज बैंगनी जी को
आप रखेंगे विराजमान
इस ब्लॉग पर
हमारे सबके नाम का क्या होगा ?
सही हैं
इनके जवाब भी सही थे
ReplyDeleteतो अब गलत हो गए हैं
क्या
यदि नहीं
तो लिखें
सही हैं
जिस तरह पंकज बैंगनी जी को
आप रखेंगे विराजमान
इस ब्लॉग पर
हमारे सबके नाम का क्या होगा ?
वैसे वे बैंगनी नहीं
बैंगाणी हैं।
इस सारी कवायद का मकसद????क्या अब कुछ लिखने पढने को बाकि नहीं रहा?
ReplyDeleteरजनीशजी, आपने लिखा, इस सारी कवायद का मकसद ???- जी हाँ, मकसद है,आपसी प्रेम को बढ़ाना,कुछ मनोरंजन करा देना, आप होली के त्यौहार को ही लें, एक दुसरे का चेहरा रंगने का क्या मकसद हो सकता है ? अगर आप उस मकसद को समझ लें तो मेरा मकसद भी समझ में आ जायेगा, लिखने-पढने को पूरा ब्लॉगवाणी है न..खूब लिखिए और खूब पढिये भी.धन्यवाद् इस ब्लॉग पर उपस्थित होने के लिए..आभार !
ReplyDeleteअविनाशजी, सुझाव के लिए आभार ! हम आपके सुझाव पर अमल करेंगे, धन्यवाद् !
ReplyDeleteकल एक बजे दोपहर को ब्लॉग जारी होगा विजेता के नाम की घोषणा के साथ !
ReplyDeleteSURESHJI,
ReplyDeleteBANDHU EK SUJHAAV DENA CHAHTAA HOON ....
IS PRAYOG KO AUR ADHIK LOKPRIYA BANAANE K LIYE ISMEN EK BAAT YE JOD DEEJIYE KI HAR MAHEENE AANKLAN KIYA JAAYE AUR JIS CAARTOON K LIYE SARVAADHIK TIPPANIYAN AAYEN US CAARTOON K LIYE CAARTOON K HIRO BLOGGER BANDHU KO EK NISHCHIT NAGAD RAASHI BHI PURASKAAR ME MILE...
RASHI KE LIYE POORA KHARCH ALBELAKHATRI.COM VAHAN KAR SAKTAA HAI............
VICHAAR KIJIYEGA.
-ALBELA KHATRI
ये तो श्यामल सुमन जी हैं और इनके ब्लॉग का नाम मनोरमा है......
ReplyDeleteसाभार
प्रशान्त कुमार (काव्यांश))
हमसफ़र यादों का.......
आज एक बजे दोपहर विजेता के नाम के साथ यह ब्लॉग जारी किया जायेगा, आपभी हो सकते हैं विजेता, यहाँ टिपियाइये, जल्दी कीजिये.
ReplyDeleteखुशखबरी-खुशखबरी-खुशखबरी !!! इस ब्लॉग की पहेली को हल करके आप जीत सकते है इनाम के रूप में एक बड़ी राशि, पूरा विवरण एक बजे जारी होने वाले ब्लॉग पर देखें !
ReplyDeleteहमें मालूम न था
ReplyDeleteटोप एक ही रहेगा
नुकीलापन गायब हो जाएगा
हम तो यही समझे बैठे थे
अभी वही पहेली चल रही है
यहां तो सुमन जी के चेहरे पर
कारीगरी की जा चुकी है
चलिए श्यामल सुमन जी का
नंबर आया, मन उनका भाया।