इस ब्लोगर पहचान पहेली में प्रति दिन भाग लेकर विजेता बनें और ३० ब्लोगों के जारी हो जाने पर बनें दो पुरस्कारों के विजेता! प्रथम पुरस्कार- १,५००/- , द्वितीय पुरस्कार- १,१००/- (ब्लॉग प्रति दिन नौ से दस बजे रात को जारी होगा )
------ बताइए ये ब्लोगर कौन हैं ? ---------------------
----------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------
पहेली- १८ का सही हल-श्री इरफान (कार्टूनिस्ट)
-------------------------------------------------------------
खेद है- आज सही जवाब एक भी नहीं !
-------------------------------------------------------------
सभी ब्लोगर भाई-बहनों से निवेदन है- इस ब्लॉग पर टिपण्णी देकर केवल फर्ज अदा न करें, सही जवाब भी देने की भी कोशिश करें, ये ब्लॉग आपका अपना है, आप अपनी टिप्पणियों द्वारा अपने अन्य ब्लोगर भाई से चाहे तो हल्का मजाक-मस्ती कर सकते हैं, इसकी छुट है, हाँ, इस बात का ख्याल रखें की आपके द्वारा किसी के दिल को ठेस न पहुंचे, प्यार दीजिये, प्यार पाइए, यही इस ब्लॉग का मकसद है, आपका ही स्नेह इस ब्लॉग को शिखर पर ले जा रहा है, मैं आप सभी का अत्यंत आभारी हूँ, धन्यवाद!
(कुल प्राप्त टिप्पणियां- १३ )
कल की पहेली शायद कुछ ज्यादा ही कठिन रही ! मैं क्लू देना चाहता था पर ब्लॉग जारी करने के बाद इंटरनेट में आई खराबी के कारण मैं ब्लॉग पर नहीं आ सका!
------------------------------------------------------
Thursday, 20 August 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
seema jee
ReplyDeleteयही होता है रोज पहेली जीतने वाली आज खुद पहेली बन गयी.
ReplyDeleteअभिनेत्री रेखा ने भी ब्लॉगर बन गई हैं क्या
ReplyDeleteवैसे रेखा की भी एक सीमा होती है
ReplyDeleteइसे सीमा गुप्ता ही स्वीकार कीजिए
रोज पहेली के विजेता को बधाई देने की आदत हो गयी है..और आज विजेता कोई नहीं है..ये मुझे अच्छा नहीं लग रहा है..आपलोग अक्ल का घोड़ा ठीक तरह क्यों नहीं दौडाते हैं.???
ReplyDeleteजिस दिन विजेता न मिले तो खुद को बधाई दीजिए.
ReplyDeleteहम तो बहुत तेज दौड़ाते हैं
ReplyDeleteपर आप जिसे कार्टून बनाते हैं
उसकी आंखें क्यों छिपाते हैं
उनकी आंखें दिखाइए
नहीं तो क्लू को फ्लू की
तरह बतलाते जाइए।
हमारे घोड़े बहुत तेज
दौड़ जाते हैं
आपके चित्र न जाने क्यों
बहुत पीछे रह जाते हैं
आप तो खुद को बधाई देंगे नही. मै ही दे देता हूँ. आपको बधाई -- आपकी पहेली कोई हल नही कर पाया.
ReplyDeleteसीमा जी हैं..:)
ReplyDeleteएम वर्मा जी को तो हम बधाई दे ही दें.
ReplyDeleteसीमा जी ही है..
ReplyDeleteसमीर जी
ReplyDeleteबिना परिणाम आये बधाई कैसा? कही रिजल्ट लीक तो नही हो रहा है कही से!!
एम वर्मा जी को हमारी ओर से भी एडवाँस में बधाई!!!
ReplyDeleteजब तक बधाई देनी है
ReplyDeleteतब तक तो ठीक है
जिस दिन गवाही देनी होगी
उस दिन सोचा जाएगा
।
बधाई देने वालों को
असली मोतीचूर के लड्डू भिजवाने का प्रावधान किया जाये।
कैसे बताऊँ मैँ कि तुम कौन हो
ReplyDeleteमेरे लिए तो तुम अनसुलझी सी पहेली हो
सुरेश शर्मा जी .. आपने मेक अप कर इरफान जी को इतना बुजुर्ग बना दिया था कि .. हमलोग बुजुर्गों में ही भटकते रहें .. इतने लोकप्रिय कार्टूनिस्ट को वैसे भला कौन नहीं पहचानेगा .. पर अच्छा हुआ .. पता चल गया कि वह बुजुर्ग बनकर कैसे दिखेंगे ?
ReplyDeleteऔर एम वर्मा जी को बधाई दे ही देना चाहिए .. कल किसी का दिमाग नहीं चला .. और आज किसी का दिमाग अधिक ही चल गया .. रिजल्ट लीक ही हो गया समझें .. कुछ देर तक सही जवाब को छुपाकर रखा जाए .. नहीं तो मजा किरकिरा हो जाता है !!
ReplyDeleteआज आपलोगों के कमेन्ट पढ़-पढ़ कर बहुत ही सुखद अहसास हो रहा है..क्या बात है, एक तरफ से एके ४६ तो जवाब में दूसरी तरफ से एके ५६ ! अविनाश भाई, आप बार-बार चस्मा हटाने को क्यों कहते हो? आपको डैरेक्ट आँखों में झाकने की आदत तो नहीं ? (बूरा नहीं मानना ) वर्मा जी, आपकी सारी बधाईयाँ स्वीकार है, पर आज की बधाई नहीं लूँगा, पहेली हल होती है तभी मुझे ख़ुशी मिलती है ! वैसे समीर जी की बधाईयाँ आप स्वीकार ही लें, शायद उन्हें एहसास हो गया है की- १,१००/-के लड्डू आप ही खायेंगे ? आपको तो पता है ही की जो सबसे ज्यादा टिपियायेगा वही १,१००/- पायेगा, और बस १२ वें दिन ही तो परिणाम घोषित हो जायेंगे !
ReplyDeleteलगता है कई दिनों के टेंशन में रहने के कारण .. मैं टिप्प्णी करने में पीछे रह गयी हूं .. मुझे लेना था 1100 रूपए अधिक टिपियाने का .. समय तो कम बचे हैं .. अब क्या होगा ?
ReplyDeleteचलिए औसत निकाल कर अब तक की राशि के लड्डू मंगवा लिए जाएं क्योंकि एक साथ 1100/- के लड्डू खाने के बाद .......... वैसे अस्वस्थ होने पर चिकित्सा बीमा भी कराया जाएगा बतौर सतर्कता। करा लें तो बेहतर रहेगा।
ReplyDeleteबुरा मानूंगा तो आप चश्मा हटा लेंगे।
ReplyDeleteतो फिर तो ब्लॉगर हित को सर्वोपरि मानते हुए
मैं बुरा मान लेता हूं
अगर आपने तब भी चश्मा नहीं हटाया तो
फिर मैं बुरा भी नहीं मानने वाला
वैसे आप चश्मा हटा लेंगे तो
आपका रोज एक चश्मा तो बचेगा
nischy hi seema ji
ReplyDeleteआपकी अधिक से अधिक टिप्पणियां इस ब्लॉग पर आपको जीता सकती है नगद १,१००/- की राशि! तो आईये इस ब्लॉग पर आपका स्वागत है!
ReplyDeleteहा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा अब क्या करे जब हंसी रुक ही नहीं रही..........मगर आपके दिए इस HAIR STYLE ने तो कमाल ही कर दिया.....सच मे मुझे तो बेहद पसंद आरहा है सोच रही हूँ सच मे ही इस HAIR STYLE को अपनाया जाये......अपने आप को इस रूप में देख पाना भी कम रोमांचक नहीं है मेरे लिए आभार आपका इस नये लुक के लिए...हा हा हा .वैसे मै ही हूँ न???????????????
ReplyDeleteREGARDS
आदरणीय वर्मा जी अब सभी कह रहे हैं की मै ही हूँ तो यकीन कर ही लेते हैं ...और आप बधाई ले ही लीजिये...हा हा हा
ReplyDeleteregards
दर्पण में मत देखिएगा
ReplyDeleteनियमों के मुताबिक
शीशा देखना वर्जित है
सीमा जी।
जी अविनाश जी दर्पण नहीं देखंगे बिलकुल नहीं....मन की आँखों से देख लेंगे ठीक है न हा हा
ReplyDeleteregards
सीमा जी
ReplyDeleteअभी आप की बधाई कैसे स्वीकार करू. क्या आपने खुद को पहचान गयी है क्या? बहुत मुश्किल होता है खुद को पचानना न!!
हां वर्मा जी सही कह रहे हैं आप
ReplyDeleteपहचान तो मैं भी नहीं पाया था
आदमी खुद को नहीं पहचाना पाता है
दूसरे के बारे में खोल खोल कर बतलाता है
बधाई तो ले ही लो
लड्डू ही तो देने पड़ेंगे
आदरणीय वर्मा जी जाने क्यूँ मुझे ये हेयर स्टाइल बहुत अच्छा लगा...और मेरा दिल कह रहा है की ये तस्वीर मेरी ही होनी चाहिए हा हा हा हा हा हा और मेरा कांफिडेंस देखिये आपके जवाब पर , इस तस्वीर को अपना मान कर मै अपने ब्लॉग पर भी लगा चुकी हूँ ,हा हा हा हा ..
ReplyDeleteregards
सीमा जी, आज पहली बार आपको इस ब्लॉग पर आकर खुल कर हंसते देखा,इस ब्लॉग की यही तो चाहत है, जो की आपने पूरी कर दी, मुझे याद है,एक ब्लोगर ने इसी ब्लॉग पर आकर कहा था-क्या लिखने पढने को कुछ नहीं बचा ? क्या उद्देश्य है इस ब्लॉग का? तो मैं उन्हें कहना चाहता हूँ, उद्देश्य देखना है तो आइये फिर से इस ब्लॉग पर,देखिये ब्लोगर भाई-बहनों का आपसी स्नेह,ऐसा प्यार किसी अन्य ब्लॉग पर शायद ही मिलेगा ! आपको हेयर स्टाइल पसंद है तो आप अपना लीजिये , वैसे आप पर तो सभी हेयर स्टाईल अच्छे लगेंगे! लेकिन, यकीनन फोटो में आप ही हो, इस पर मुझे कुछ डाउट है, थोडा इन्तजार कर लेतीं, अभी से अपने ब्लॉग पर ले गईं फोटो को, फोटो किसी और की हुई तो ? आप हमेशा इसी तरह खुश रहें इसी शुभ कामना के साथ रात ९ बजे तक के लिए अलविदा..!
ReplyDeleteक्या धांसू हेयर इस्टाइल है जी!
ReplyDeleteचलिए अनूप जी हेयर इस्टाइल के बहाने ही सही
ReplyDeleteआप इस ब्लॉग पर तशरीफ तो लाए
असली मायने में फुरसतिया अब कहलाए
सुरेश जी कार्टूनों में लड्डू दे बंटवायें
और रचना जी को जरूर खिलवायें
इनके पांच साला ब्लॉगिंग को
एक खुशनुमा जश्न की तरह मनाएं
ब्लॉग गुलशन को हर जन महकाएं।
आदरणीय सुरेश जी, अब फोटो किसी की भी हो हमे पसंद आ गयी इतनी की हमने अपने ब्लॉग पर लगा ली, कोई बात नहीं कुछ देर के लिए खुशफहमी ही सही की ये हमारी है.......हम तो इन छोटी छोटी सी चीजों से ही खुश हो जाते हैं......आभार आपका इस ख़ुशी के लिए...
ReplyDeleteregards
आदरणीय अनूप जी ये हेयर स्टाइल आपको भी पसंद आ गया ..वाह.....फिर तो हमे अपनाना ही पडेगा हा हा हा हा हा हा हा
ReplyDeleteregards
सीमा जी
ReplyDeleteअगर यह फोटो आपका ही है तो मुझे भी यह हेयर स्टाईल बहुत अच्छा लगा. आपका कांफिडेंस काबिले तारीफ़ है.
सुरेश जी
ReplyDeleteआपने देखा होगा आपका ब्लोग कितना रचनात्मक हो गया है! किसी के कहने से क्या होता है. आपके ब्लोग पर हमे अपनापन महसूस होने लगा है. मै समझता हूँ यही भाव अन्य को भी आता ही होगा!!
वाचस्पति जी
ReplyDeleteमै क्या लड्डू बांटूंगा. आपलोगो के कमेंट से तो मेरे मन मे वैसे ही लड्डू फूट रहे है. अग्रिम बधाई की लिये धन्यवाद. याद रखियेगा अगर मेरा जवाब सही नही हुआ तो धन्यवाद वापस करना होगा.
आदरणीय वर्मा जी धन्यवाद वापस करने की नौबत नहीं आएगी.......हा हा हा हा आप हमारे कांफिडेंस पर कांफिडेंस कर सकते हैं.....
ReplyDeleteregards
वर्मा जी लड्डुओं को साबुत ही रखिएगा
ReplyDeleteटूट गए तो हो जाएंगे महावीर जी का प्रसाद
अब यह आपके उपर है आपको आता है किसमें अधिक स्वाद
धन्यवाद आपको वापिस नहीं किया जाएगा
बस जब हम फिर से जीतें तो आप देना मत
और हम लेंगे मान की मिल गया
इस तरह हो जाएगा हिसाब बराबर
।
लिया हुआ धन्यवाद
वापिस करने की
भारतीय रीति नीति संस्कृति नहीं है
।
आज जो संवाद
टिप्पणियों के माध्यम से
जीवंत हो रहा है
उससे मन महाप्रसन्न हो गया है।
सीमाजी, आपने अपने जिस ब्लॉग पर फोटो को लगाया है उसका लिंक भेजिए ना, हम भी देखना चाहेंगे, किस महिला की फोटो आपने अपने ब्लॉग पर सजायी है? वैसे आप मेरी तरफ से जबरदस्त बधाई स्वीकारें , किसलिए ये ना पूछियेगा ..हम अभी नहीं बता पायेंगे, आपको बहुत-बहुत बधाई !
ReplyDeleteलिया हुआ धन्यवाद
ReplyDeleteवापिस करने की
भारतीय रीति नीति संस्कृति नहीं है
" आदरणीय अविनाश जी अति उत्तम शब्द"
regards
आदरणीय सुरेश जी इस लिंक पर देखिये आपका दिया ये नया रूप कैसे चमक रहा है ( अब चाहे किसी का भी हो....हम कुछ देर को अपनी खुशफहमी में ही खुश हैं हा हा हा )
ReplyDeletehttp://mairebhavnayen.blogspot.com/
regards
http://mairebhavnayen.blogspot.com/
ReplyDeleteregards
सुरेश भाई उत्तर सीमा गुप्ता ही लॉक रहे।
ReplyDeleteफिर भी संभावना बस यही बतला रहा हूं कि
इस चित्र को देखकर अगर
हो जाएगा मुगालता
अभिनेत्री रेखा अथवा श्रीदेवी को
अपना कार्टून होने का तो
...
असंभव मत मानिएगा।
जब नई पहेली आती है तो पहले वाली पुरानी हो जाती है ना....और अब जबकि ये साबित हो चुका है परिणाम आ चुका है की ये तस्वीर के हक़दार हम ही है तो एक बार फिर से आपका आभार . हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा हा मेरे लिए तो बेहद रोमांचक रहा ये अनुभव भी...
ReplyDeleteregards