Wednesday 26 August 2009

ये ब्लोगर कौन हैं ? (भाग-२४)

इस ब्लोगर पहचान पहेली में प्रति दिन भाग लेकर विजेता बनें और ३० ब्लोगों के जारी हो जाने पर बनें दो पुरस्कारों के विजेता! प्रथम पुरस्कार- १,५००/- , द्वितीय पुरस्कार- १,१००/- (ब्लॉग प्रति दिन नौ से दस बजे रात को जारी होगा )
------- बताइए ये ब्लोगर कौन हैं -------
----------------------------------------------------
पहेली २३ का सही हल- श्री हिमांशु जी !
----------------------------------------------------
विजेता हैं-श्री एम वर्मा जी! (आपको बहुत-बहुत बधाई)

--------------------------------------------------
इनके जवाब भी सही हैं- श्री अलबेला खत्री, श्यामल सुमन,हिमांशु,काजल कुमार, अविनाश वाचस्पति, पवन चंदन, संगीता पुरी !
(कुल प्राप्त टिप्पणियां- २९ )
--------------------------------------------------
सभी ब्लोगर भाई-बहनों से निवेदन है- इस ब्लॉग पर टिपण्णी देकर केवल फर्ज अदा न करें, सही जवाब भी देने की भी कोशिश करें, ये ब्लॉग आपका अपना है, आप अपनी टिप्पणियों द्वारा अपने अन्य ब्लोगर भाई से चाहे तो हल्का मजाक-मस्ती कर सकते हैं, इसकी छुट है, हाँ, इस बात का ख्याल रखें की आपके द्वारा किसी के दिल को ठेस न पहुंचे, प्यार दीजिये, प्यार पाइए, यही इस ब्लॉग का मकसद है, आपका ही स्नेह इस ब्लॉग को शिखर पर ले जा रहा है, मैं आप सभी का अत्यंत आभारी हूँ, धन्यवाद!
---------------------------------------------------
दोस्तों, इस पहेली के द्बारा जो आपसी प्यार , संवाद , अपनापन , प्राप्त हो रहा है, वो किसी और ब्लॉग पर उपलब्बध है क्या ? दिल पर हाथ रखकर जवाब दीजियेगा, आप सभी का अपनापन ही मेरा पुरस्कार है, मेरी टिप्पणियां पुरस्कार की लिस्ट में शामिल नहीं हैं , वर्मा भइया, चिंता नहीं करें !
---------------------------------------------------

23 comments:

  1. एम वर्मा जी को बहुत बहुत बधाई !!

    ReplyDelete
  2. कमाल है, देर करता हूँ तो ताने सुनने पड़ते हैं, आज जल्दी आया तो सभी टिपियाने वाले गायब हैं....?

    ReplyDelete
  3. ये तो जीवन की रीत है
    गायब नहीं हैं
    सामने देखिए भीत है
    मौजूद हैं सब
    एक एक करके सामने आयेंगे
    और पहचान करके
    शिनाख्‍ती परेड आगे बढ़ते जायेंगे
    तब आप गायब नजर आयेंगे
    पर यही जीवन की रीत है
    उनके सामने थी परन्‍तु
    आपके पीछे भीत है
    आप भीतर नहीं
    भीत के सामने हैं।

    ReplyDelete
  4. एक जीना लाइये
    उस पर चढ़ जाइये
    आपको सब नजर आयेंगे
    पर अगर आप चश्‍मा पहनेंगे
    तो हम आपको नहीं पहचान पायेंगे।

    क्‍या हुआ चश्‍मे बेचने वाला
    आप पर दवाब डाल रहा है
    रात को नौ बजे पहनाने के लिए भी
    सारे बेचे डाल रहा है।

    जीने पर चढ़ना
    जीना ही होता है
    पर बहुत संभलना होता है
    ज्‍यादा देर टिकेंगे तो
    थक जायेंगे
    आप आराम करने जाइये
    टिप्‍पणी करने वाले
    पहचानने वालों के साथ
    खुद ही आ जायेंगे।

    ReplyDelete
  5. रवि रतलामी जी,

    ReplyDelete
  6. अरे हाँ ! ये तो.....रवि रतलामीजी ही हैं..............हा हा हा हा
    शुक्रिया सैयद साहेब !


    _____बधाई एम .वर्माजी !

    ReplyDelete
  7. रवि रतलामी जी को लॉक किया जाए

    ReplyDelete
  8. एम. वर्मा जी को बधाई विजेताने के लिए।
    .......... बधाई रवि रतलामी जी को पहचानने के लिए।
    रिक्‍त स्‍थान बाद में भरेंगे
    मतलब जब नतीजा निकलेगा।

    ReplyDelete
  9. सही पहचाना है सबने .. रवि रतलामी जी ही हैं !!

    ReplyDelete
  10. बिजली का मारा
    आ गया मै दुबारा
    बेशक कैच छूट गया
    पर सबको मै गलत साबित करूंगा

    ReplyDelete
  11. ये तो वो नही जो आप सभी कह रहे हो.
    ये तो महानुभाव श्रीमान रवि रतलामी जी है.

    ReplyDelete
  12. सत्य तो सत्य होता है मै क्या झूठलाऊँगा!!

    ReplyDelete
  13. चलो, इर कहे रवि बाबू..बीर कहें रवि बाबू..हमऊ कहे रवि बाबू!!

    ReplyDelete
  14. वर्मा जी, आज कैच पकड़ने में फिसड्डी कैसे रह गए ? ? ? आप तो सबसे पहले कैच पकड़ा करते थे, आज किन ख्यालों में खोये रह गए ? १,१००/- नहीं चाहिए क्या ? :) :) :)

    ReplyDelete
  15. शर्मा जी, आज मेरे और बिजली के बीच मैच चल रहा था. जब मै लपकने को हुआ वो चली गयी. जब वो आयी देखिये लपक लिया.

    ReplyDelete
  16. का समीर भैयाजी, आप सब लोग मिलकर एक-दुसरे की नक़ल करके टिपिया रहे है, हमारी मानिए, सबका नक़ल करके जवाब ना दीजिये, हमको तो लगता है की सब गलत जवाब टिपिया रहे हैं,

    ReplyDelete
  17. रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी
    रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी
    रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी



    रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी
    रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी
    रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी

    रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी
    रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी
    रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी रवि रतलामी

    ReplyDelete
  18. अलबेलाजी, उप्पर जो ड्रम बजा रहे हैं, वे कौन श्री मान हैं ? बताओ तो जाने !

    ReplyDelete
  19. रवि रतलामी जी ही हैं!!!!!!

    ReplyDelete
  20. देर से ही सही हमारा जवाब भी शामिल कर लें वही रवि रतलामी जी

    ReplyDelete
  21. वर्मा जी को बधाई।

    यह रवि रतलामी जी हैं।

    ReplyDelete
  22. आज सभी टिप्‍पणीकारों को मेरा निमंत्रण है

    ताऊ डॉट इन पर तीन बजकर तैंतीस मिनिट पर आएं

    और वहां पर पढ़ने के बाद अपनी राय बतलायें।

    ReplyDelete