Friday 21 August 2009

ये ब्लोगर कौन हैं ? (भाग-२०)

इस ब्लोगर पहचान पहेली में प्रति दिन भाग लेकर विजेता बनें और ३० ब्लोगों के जारी हो जाने पर बनें दो पुरस्कारों के विजेता! प्रथम पुरस्कार- १,५००/- , द्वितीय पुरस्कार- १,१००/- (ब्लॉग प्रति दिन नौ से दस बजे रात को जारी होगा )
------ बताइए ये ब्लोगर कौन हैं ? ---------------------

-----------------------------------------------------

पहेली-१९ का सही हल- सीमा गुप्ता


----------------------------------------------------

विजेता हैं- श्री ओम वर्मा (आपको बहुत-बहुत बधाई)

----------------------------------------------------

इनके जवाब भी सही हैं-

श्री अविनाश वाचस्पति, श्री समीर लाल , श्री रंजन, प्रवीन शुक्ल, सीमा गुप्ता, अनूप शुक्ल, संगीता पुरी!

----------------------------------------------------

( कुल प्राप्त टिप्पणियां- ४४ )

सभी ब्लोगर भाई-बहनों से निवेदन है- इस ब्लॉग पर टिपण्णी देकर केवल फर्ज अदा न करें, सही जवाब भी देने की भी कोशिश करें, ये ब्लॉग आपका अपना है, आप अपनी टिप्पणियों द्वारा अपने अन्य ब्लोगर भाई से चाहे तो हल्का मजाक-मस्ती कर सकते हैं, इसकी छुट है, हाँ, इस बात का ख्याल रखें की आपके द्वारा किसी के दिल को ठेस न पहुंचे, प्यार दीजिये, प्यार पाइए, यही इस ब्लॉग का मकसद है, आपका ही स्नेह इस ब्लॉग को शिखर पर ले जा रहा है, मैं आप सभी का अत्यंत आभारी हूँ, धन्यवाद!

-------------------------------------------------------------

23 comments:

  1. श्री ओम वर्मा की जगह मेरा फोटो क्यो लगा दिया.

    ReplyDelete
  2. आंखें तो आपने दी छिपा
    और साइड भी दी है घुमा
    पर मुझे तो लग रहे हैं
    भाई अरूण कुमार झा।

    ReplyDelete
  3. आज तो लगता है विवेक जी है

    ReplyDelete
  4. जिससे आपकी एक अधिक टिप्‍पणी आ जाये
    और लड्डू बांटने की जिम्‍मेदारी आप निभायें
    पर हम तो भूल ही रहे हैं भैया
    सीमा जी को बधाई और
    और पहचानने वाले
    ओम जी को भी शुभकामनायें
    हरिओम।

    ReplyDelete
  5. स्वप्नलोक वाले विवेक सिंह नही बल्कि 'सुना आपने' वाले विवेक जी

    ReplyDelete
  6. ये ओम वर्मा कौन है?

    ReplyDelete
  7. ओम वर्मा विजेता हैं
    आपके जैसे दिखते हैं
    या कुंभ के मेले में
    बिछड़े आपके जुड़वा भाई हैं

    ReplyDelete
  8. ये तो राजीव तनेजा हैं भाई..............

    ReplyDelete
  9. प्यारे भाई सुरेशजी,

    आशा है, स्वास्थ्य अच्छा होगा...............



    एक निवेदन कर रहा हूँ...........

    भाई, आपने पहले विजेता की तस्वीर टांगी है तो



    उसकी भी फोटो टांगना चाहिए जिसका आपने

    सबसे पहले कार्टून बनाया था.............क्योंकि

    पहले कार्टून बना...........फिर कोई विजेता हुआ ।

    अगर कार्टून न बनता तो कोई विजेता भी कैसे होता...?

    और सबसे महत्त्वपूर्ण बात ये है कि संजय बेंगाणी

    भले आदमी हैं इसका मतलब ये नहीं कि आप उन्हें

    यों ही अकेला छोड़ दो............अरे भाई कोई तो हो..............

    बात करने वाला..........ha ha ha ha

    ReplyDelete
  10. अलबेला खत्री जी सही कह रहे हैं .. से राजीव तनेजा जी ही हैं !!

    ReplyDelete
  11. अल्बेला जी को बधाई!!
    भई हम तो हर बार एडवांस में बधाई बाँट् जाते हैं। क्यों कि हमारे जवाब देने से पहले ही कोई सही जवाब दे चुका होता है:)

    ReplyDelete
  12. कहे पहले बधाई देते हो भाई 'वत्स'जी,

    कार्टून मैंने नहीं बनाया जो ...मेरी बात कन्फर्म हो........

    लेकिन एक बात बताऊँ............

    हैं तो ये राजीव तनेजा ही.................हा हा हा हा

    न भी हों तो, कमीज़ तो उनकी ही है,,,,,,,,,हा हा हा हा

    वो भी न हो तो कोई बात नहीं, कल फ़िर तरी करेंगे ....हा हा हा

    ReplyDelete
  13. अलबेला जी, आपका सुझाव सोचनीय है, मुझे याद है सबसे पहला कार्टून तो आपका ही बनाया था, अब आप ये बताएं कहाँ टंगेंगे? संजय जी के साथ या नीचे जहां विज्ञापन लगे है ? मेरी सलाह है विज्ञापन वाली जगह टंग जाएँ , प्रचार भी मिलता रहेगा..आपका क्या ख़याल है.:) :)

    ReplyDelete
  14. राजीव तनेजा नही है।

    ReplyDelete
  15. अनिल भाई ने कट कर दिया अब नये सिरे से दिमाग लगाना पड़ेगा

    ReplyDelete
  16. कहीं भी टांग दो यार...........
    पर टांग दो.........

    हाथ मत देना.............हा हा हा हा

    ReplyDelete
  17. आदरणीय वर्मा जी की बधाई. ये राजीव तनेजा जी ही हैं

    regards

    ReplyDelete
  18. ओम वर्मा तो जाने कौन हैं मगर राजीव तनेजा को तो तो जानते हैं.

    ReplyDelete
  19. राजीव तनेजा ही हैं
    उनके मुंह के अंदर के दांत
    चमक रहे हैं
    ध्‍यान से देखें।

    ReplyDelete
  20. जहां तक टांगने का सवाल है
    सबको टांगना चाहिए
    उपर से नीचे फिल्‍म की स्ट्रिप की तरह
    एक रील बनाकर लगानी चाहिए
    स‍ब विजेता और
    जिनका बना हो कार्टून
    उन सबको टांग दो
    और ब्‍लॉग का नाम
    टंगने के इच्‍छुक टिप्‍पणियां करें
    विजेता बनने पर टंगें

    एक खेल खेला जाए
    एक बार विजेता बनने पर
    फोटो टांग दिया जाए
    दूसरी बार बनने पर
    फिर उतार दिया जाए
    तीसरी बार फिर टांगा जाए
    चौथी बार फिर उतारा जाए

    महीना पूरा होने पर
    टंगा रह जाए तो ठीक
    नहीं तो अगली बार फिर
    दौड़ जारी रहे।

    ReplyDelete
  21. और अगर टंगा हुआ उतरने से मना कर दे तो क्या करेंगे.

    ReplyDelete
  22. वर्मा जी जो उतरने से मना करेगा
    उसकी टांग पकड़ कर खींचना होगा
    पर हम टांग खींचने वालों में से नहीं है
    इसलिए उपाय कोई तीसरा ही करना होगा

    जो टंगा रहेगा
    नीचे नहीं आएगा
    वो अगली बार टिप्‍पणी
    पहचान करने वाली
    कैसे लगाएगा ?

    जब उतर कर आएगा
    तो उसे अगली बार
    टांगा ही नहीं जाएगा
    एक टांगे पर बिठाकर
    टांगें बांध देंगी उसकी।

    ReplyDelete