Wednesday 19 August 2009

ये ब्लोगर कौन हैं ? (भाग-१८)

इस ब्लोगर पहचान पहेली में प्रति दिन भाग लेकर विजेता बनें और ३० ब्लोगों के जारी हो जाने पर बनें दो पुरस्कारों के विजेता! प्रथम पुरस्कार- १,५००/- , द्वितीय पुरस्कार- १,१००/- (ब्लॉग प्रति दिन नौ से दस बजे रात को जारी होगा )

------ बताइए ये ब्लोगर कौन हैं ? ---------------------
-------------------------------------------------------
पहेली-१७ का सही हल-श्री विवेक सिंह
-------------------------------------------------------

------------------------------------------------------

विजेता हैं- श्री एम वर्मा (आपको बहुत-बहुत बधाई )

-----------------------------------------------------

इनके जवाब भी सही हैं-

सीमा गुप्ता, अविनाश वाचस्पति , पवन चंदन, अनिल पुशाधकर

-----------------------------------------------------

सभी ब्लोगर भाई-बहनों से निवेदन है- इस ब्लॉग पर टिपण्णी देकर केवल फर्ज अदा न करें, सही जवाब भी देने की भी कोशिश करें, ये ब्लॉग आपका अपना है, आप अपनी टिप्पणियों द्वारा अपने अन्य ब्लोगर भाई से चाहे तो हल्का मजाक-मस्ती कर सकते हैं, इसकी छुट है, हाँ, इस बात का ख्याल रखें की आपके द्वारा किसी के दिल को ठेस न पहुंचे, प्यार दीजिये, प्यार पाइए, यही इस ब्लॉग का मकसद है, आपका ही स्नेह इस ब्लॉग को शिखर पर ले जा रहा है, मैं आप सभी का अत्यंत आभारी हूँ, धन्यवाद!

----------------------------------------------------------

(कुल प्राप्त टिप्पणियां- १७ )

----------------------------------------------------------

11 comments:

  1. समीर लाल जी को किस कम्पनी का विग लगा दिया.

    ReplyDelete
  2. चश्मा बहुत गहरा लगाते है पहचानने मे दिक्कत होती है.

    ReplyDelete
  3. लग तो समीर लाल जी जैसे रहे हैँ

    ReplyDelete
  4. इत्ते गोरे चिट्टे समीर लाल जी तो कतई नहीं हो सकते:)

    ReplyDelete
  5. समीर लाल तो नहीं ही हैं. :)

    ReplyDelete
  6. मुजे तो ज्ञानदत्त पाण्डेय जी लग रहे हैं भई..हालांकि बहुत दिन ब्लॉग पर लौटा हूँ तो दृष्टिभ्रम स्वभाविक है.

    ReplyDelete
  7. अरविन्द मिश्रा टाईप भी दिखते हैं यह तो!! हद है!!

    ReplyDelete
  8. मुजे तो "अर्श" जी लग रहे हैं

    regards

    ReplyDelete
  9. अजीत वडनेरकर हैं ये।

    ReplyDelete
  10. माथे के जख्‍म का निशान मिलाया जाए

    फिर लौट कर वापिस यहां पर आया जाए

    हल फिर सही एक बार में ही बताया जाए

    इनाम मिले न मिले पर नाम तो पाया जाए

    ReplyDelete