Sunday 16 August 2009

ये ब्लोगर कौन हैं ? (भाग-१६)

इस ब्लोगर पहचान पहेली में प्रति दिन भाग लेकर विजेता बनें और ३० ब्लोगों के जारी हो जाने पर बनें दो पुरस्कारों के विजेता! प्रथम पुरस्कार- १,५००/- , द्वितीय पुरस्कार- १,१००/- (ब्लॉग प्रति दिन नौ से दस बजे रात को जारी होगा )
------ बताइए ये ब्लोगर कौन हैं ? --------------------------------------------------------------------------
पहेली-१५ का सही हल- अदाजी !
--------------------------------------------------
विजेता हैं- श्री अविनाश वाचस्पति (आपको बहुत-बहुत बधाई)
--------------------------------------------------
-------------------------------------------------
इनके जवाब भी सही हैं--
श्री एम् वर्मा,
-------------------------------------------------
सभी ब्लोगर भाई-बहनों से निवेदन है- इस ब्लॉग पर टिपण्णी देकर केवल फर्ज अदा न करें, सही जवाब भी देने की भी कोशिश करें, ये ब्लॉग आपका अपना है, आप अपनी टिप्पणियों द्वारा अपने अन्य ब्लोगर भाई से चाहे तो हल्का मजाक-मस्ती कर सकते हैं, इसकी छुट है, हाँ, इस बात का ख्याल रखें की आपके द्वारा किसी के दिल को ठेस न पहुंचे, प्यार दीजिये, प्यार पाइए, यही इस ब्लॉग का मकसद है, आपका ही स्नेह इस ब्लॉग को शिखर पर ले जा रहा है, मैं आप सभी का अत्यंत आभारी हूँ, धन्यवाद !------------------------------------------
--------------------------------------------------
(कुल प्राप्त टिप्पणियां- १० )
--------------------------------------------------

13 comments:

  1. अरे 'वीनस केसरी' को क्या बना दिया!!

    ReplyDelete
  2. पहेली-१५ के विजेता श्री अविनाश वाचस्पति को बहुत-बहुत बधाई!

    ReplyDelete
  3. विजेता श्री अविनाश वाचस्पति जी को मेरा भी बधाई

    ReplyDelete
  4. अविनाश जी को बहुत-बहुत बधाई

    ReplyDelete
  5. श्री अविनाश वाचस्पति जी को बधाई

    regards

    ReplyDelete
  6. एक सलाह और दे रहा हूं

    चित्र में आंखें अवश्‍य छोड़ दिया करें

    मतलब उसको न चश्‍मा पहनाया करें

    और न उतारा करें , फिर तो न देंगे क्‍लू

    तब भी पहचान का चलेगा जोरदार फ्लू

    वैसे मानने, न मानने, स्‍वीकारने, अस्‍वीकारने

    की संपूर्ण आजादी है आपको

    पर थोड़ा आसानी हो जाएगी

    इस छूट के चाहे दस रूपये कम कर लें

    इनाम में से, उस इनाम में से

    जो अब तक मिला नहीं है।
    और बधाईयों के लिए आभारी हूं सभी का।

    ReplyDelete
  7. ye toh OM AARYA hain
    _____________
    bhai omji ki kavitaayen toh roz padhte hain aaj unkaa ye roop bhi dekh liya ...ha ha ha ha

    ADA JI KO PAHCHAANNE K LIYE AVINASHJI KO BADHAAI !
    jai hind !

    ReplyDelete
  8. सभी ब्लोगर भाई-बहनों से- अचानक अत्यधिक तबियत बिगड़ जाने की वजह से आज ब्लोगर पहचान पहेली को जारी नहीं कर पा रहा हूँ, आपलोगों को जो असुविधा हुई उसके लिए खेद है !

    ReplyDelete
  9. मैंने आज सुरेश शर्मा जी को सलाह दी थी कि ब्‍लॉगरों का मेकअप करते समय आंखें न ढकें जैसी हैं वैसी ही रहने दें। लगता है वैसा ही करने के प्रयास में जिस ब्‍लॉगर का मेकअप कर रहे होंगे उनकी नजर लगने से शर्मा जी तबीयत बिगड़ गई है। उनका आकस्मिक चिकित्‍सा अवकाश स्‍वीकृत किया जाता है इस हिदायत के साथ कि वे घरेलू नुस्‍खों का पालन करने के स्‍थान पर तुरंत किसी योग्‍य डॉक्‍टर से संपर्क कर परहेज और दवाई का सेवन कर शीघ्र स्‍वास्‍थ्‍य लाभ करें। इस समय हम वाकई गंभीर हैं।

    ReplyDelete
  10. JALDI SE SWASTH HO JAAO BHAI !
    HAARDIK SWAASTHYA KAAMNAAYEN..............

    G E T W E L L S O O N
    -albela khatri

    ReplyDelete
  11. शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना

    ReplyDelete