Wednesday 12 August 2009

ये ब्लोगर कौन हैं ? (भाग-१२)

इस ब्लोगर पहचान पहेली में प्रति दिन भाग लेकर विजेता बनें और ३० ब्लोगों के जारी हो जाने पर बनें दो पुरस्कारों के विजेता प्रथम पुरस्कार- 1500/- द्वितीय पुरस्कार- 1100, /- ( ब्लॉग रात नौ-से -दस बजे के बीच जारी होगा!)----------------------------------------बताइए ये ब्लोगर कौन हैं ?----------------------------
----------------------------------------------
पहेली- 11 का सही हल- श्री संजय बेंगाणी
----------------------------------------------
----------------------------------------------
विजेता हैं- श्री विवेक सिंह (आप दूसरी बार विजेता बनें हैं बहुत-बहुत बधाई )

( विजेता का नाम लाटरी से निकाला गया )
------------------------------------------------
इनके जवाब भी सही हैं--
श्री अविनाश वाचस्पति, विवेक रस्तोगी, सीमा गुप्ता, पवन चन्दन, पंडित डी क शर्मा, ऍम वर्मा, शेफाली पांडे!
------------------------------------------------
(कुल प्राप्त टिप्पणियां - 33)
------------------------------------------------
सभी दोस्तों से आग्रह है की केवल फर्ज अदायगी न करें, ब्लॉग में दिलचस्पी लें, ध्यान से चेहरे को पहचानने की चेष्टा करें, ये ब्लॉग आप सभी का है इस ब्लॉग पर कुछ देर प्रतिदिन आकर थोडा हंस-बोल लें, मन खुश हो जाये तभी जाना, मेरा तो यही मानना है- प्यार बांटते चलो। .प्यार बांटते चलो, क्या हिदू क्या मुसलमान,हम सब हैं भाई-भाई..प्यार बांटते चलो...आप सभी का आभार !
-------------------------------------------------------
इस ब्लॉग के प्रति जो प्यार आपका मिल रहा है वही मेरी पूँजी है, आप सभी का अत्यंत आभार !
------------------------------------------------
------------------------------------------------
------------------------------------------------
------------------------------------------------

------------------------------------------------

22 comments:

  1. विवेक सिंह जी को जीत की बधाई !!

    ReplyDelete
  2. उड़ने की तैयारी में हैं
    या लैंडिंग कर रहे हैं ब्‍लॉग पर
    तश्‍तरी तो नजर नहीं आ रही है
    पर बालों से लगते हीर हैं
    वैसे हीरे हैं पोस्‍टों के
    टिप्‍पणी के रूप में
    सब जगह थमते हैं
    दाढ़ी तो सही है
    पर लिपिस्टिक कैसे जमाई है
    क्‍या सीधे ओठों से आई है
    या पान की लालिमाई है।

    समीर हैं ब्‍लॉगजगत के जमीर हैं
    लाल हैं हौंसलों की उड़ान हैं।

    ReplyDelete
  3. उड़ने की तैयारी में हैं
    या लैंडिंग कर रहे हैं ब्‍लॉग पर
    तश्‍तरी तो नजर नहीं आ रही है
    पर बालों से लगते हीर हैं
    वैसे हीरे हैं पोस्‍टों के
    टिप्‍पणी के रूप में
    सब जगह थमते हैं
    दाढ़ी तो सही है
    पर लिपिस्टिक कैसे जमाई है
    क्‍या सीधे ओठों से आई है
    या पान की लालिमाई है।

    समीर हैं ब्‍लॉगजगत के जमीर हैं
    लाल हैं हौंसलों की उड़ान हैं।

    पूछ रहे हैं एक मित्र
    पहेली पूछने का टाइम बदल गया है
    टाइम ही तो है जो बदलता रहता है
    उसे बदलने दो मित्र

    ReplyDelete
  4. दोस्तों, जरा ध्यान से देखिये, हड़बड़ी में फैसला न लें, अच्छी तरह पहचानें, महान ब्लोगर हैं "शास्त्र " के ज्ञाता हैं..दे दिया क्लू! :) :) :)

    ReplyDelete
  5. जय हो 12 नंबरी शास्‍त्री जी की

    ReplyDelete
  6. शास्‍त्रार्थ की तैयारी में हैं
    या गिन रहे हैं अंक
    भैया मेरे मयंक।

    खूब फब रहे हैं
    उच्‍चारण है संग।

    ReplyDelete
  7. लगता है, आज भी अंटी से १००/- रूपये ढीले करने पड़ेंगे ??? -- आपलोग क्लू पकडिये न, क्यों, गरीब की अंटी ढीली करने पर तुले हैं ?

    ReplyDelete
  8. हमारे प्यारे उत्तराखंड के पंडित रूप चन्द्र शास्त्री मयंक .....

    ReplyDelete
  9. डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री मयंक
    स्वागत है आपका .

    - सुलभ

    ReplyDelete
  10. पंडित रूप चन्द्र शास्त्री मयंक

    ReplyDelete
  11. pandit roopchandra shastreeji mayank

    ReplyDelete
  12. yeh hamare aadarniya sameer lal ji hain......

    sure...... definitely.......

    ReplyDelete
  13. मयंक
    दीजिए सुरेश जी
    मुझे पूरे अंक।

    ReplyDelete
  14. पंडित रूप चन्द्र शास्त्री मयंक जी


    regards

    ReplyDelete
  15. ब्लोगर पहचान पहेली में आपकी टिप्पणियों का इन्तजार है, सही जवाब दीजिये, पुरस्कार में १,५००/-और १,१००/- जीत कर ले जाइये, ये मनोरंजक पहेली काफी पसंद की जा रही है, आप भी इसमें भाग लें ! अपने जवाब रात नौ बजे तक भेजें !

    ReplyDelete
  16. ग्यानदत्त पाण्डे!!

    ReplyDelete
  17. वैसे लगता है

    ब्‍लॉगशास्‍त्र के ज्ञाता

    तो ज्ञान जी ही हैं

    ReplyDelete
  18. Just to complete Your interesting report, I invite You to see in my site a great collection of views of borders.
    http://www.pillandia.blogspot.com
    Best wishes from Italy!

    ReplyDelete
  19. आप भी इस मनोरंजक पहेली में भाग जरूर लीजिये, पूछे गए सवाल का सही जवाब देकर जीतिए १५००/- व १,१०० का पुरस्कार ! टिप्पणियाँ आज रात नौ बजे तक स्वीकार की जाएँगी !

    ReplyDelete