
----------------------------------------------
बेहद अफ़सोस है की आज सही जवाब किसी ने भी नहीं भेजा, पाबला जी,इस ब्लॉग पर आकर भी अपने आपको नहीं पहचान सके!
----------------------------------------------
कुल प्राप्त टिप्पणिया-१७
----------------------------------------------
दोस्तों,इस परिणाम के साथ ३० ब्लोगों की कड़ी समाप्त हो रही है,आज रात १५००/- के
विजेता के नाम की घोषणा होगी! सभी,विजेता का मिलकर कुछ इस तरह से स्वागत करें की ये पल एक यादगार पल बन जाए,ब्लागवाणी, के लिए भी ये पल यादगार बनाना है,ब्लागवाणी के चप्पे-चप्पे पर विजेता का स्वागत हो,ये मेरी दिली तमन्ना है,और मेरी इस तमन्ना को पूरा करेंगे..आपसभी मेरे अपने मित्र! ...तो दोस्तों,आज रात मिलेंगे,९ से ९:३० के बीच!
अब किसी का मज़ा क्यों खराब करें :-)
ReplyDeleteवैसे लिख ही आए थे -यह प्रयास सराहनीय :-)
वधाइयां पाबलाजी,
ReplyDeleteबहोत बहोत वधाइयां !
वैसे अपने ब्लॉग की घड़ी ठीक कर लें
ReplyDelete2 सितम्बर की सुबह 10:30 पर टिप्पणी कर रहा हूँ तो बताया जा रहा कि 1 सितम्बर की रात के 10 बजे हैं :-)
कैसे की जाए ठीक? देखिए http://bspabla.blogspot.com/2009/03/blog-post_24.html
ओह पहचान ही नहीं पाए आदरणीय पाबेला जी को पहले भी एक बार पहचान चुके है तो सोचा ही नहीं की वे दुबारा भी हो सकते हैं हा हा हा हा .
ReplyDeleteregards
मुझे तो पहले ही डाउट लगा गया था कि हो न हो....
ReplyDeleteदोस्तों, आज रात ठीक ९ बजे ब्लोगर पहचान पहेली का परिणाम घोषित होगा और १,५००/- व १,१००/- के विजेता सामने आ जायेंगे! इस ब्लॉग पर आज आप सभी की उपस्थिति की कामना है, एक बार आकर विजेताओं को बधाई देने का धर्म जरूर पूरा करें !
ReplyDeleteधर्म भी और कर्म भी
ReplyDeleteमाहौल बना देंगे गर्मा गर्म जी
न आये किसी को शर्म जी इसलिए
बस बारिश की एक झड़ी और लग जाए।
वैसे शर्मा जी आपने इस बार
ReplyDeleteहित हिंट भी नहीं दिया जबकि
आप जानते ही हैं कि पिछली बार भी
बेपहचाने ही रह जाते पाबला जी।
तो इस बार भी रह गए
वैसे ऐसा न किया जाए कि
हिंट देना आवश्यक किया जाए।
पाबलाजी बधाईयां। मिठाई डाक से भेज देना।
ReplyDeleteओह पहचान ही नहीं पाए आदरणीय पाबेला जी को पहले भी एक बार पहचान चुके है तो सोचा ही नहीं की वे दुबारा भी हो सकते हैं हा हा हा हा .
ReplyDeleteमाफी चाहते हैं पावला जी से अबकी बार नहीं गंवाएंगे मौके को
अरे हमें तो ना आपके ब्लोग का पता था ना इस पहेली का. वरना पहले विजेता हमी रहते.
ReplyDeleteअपने वीर को ना पहचाने ? हम क्या हजारों है जो उन्हें बहुत प्यार करते हैं और एक सम्वेदनशील.शिष्ट जीनियस ब्लोगर के रूप में ना केवल उन्हें जानते हैं बल्कि मानते भी है.
इनका कम्प्यूटर का ज्ञान अद्वितीय है. मास्टर पीस हैं कम्प्युटर के पाबला भैया .