------- बताइए ये ब्लोगर कौन हैं? -------
-------------------------------------------------

पहेली २७ का सही हल- श्री नीरज गोस्वामी जी
---------------------------------------------------
विजेता हैं- श्री अर्श (आपको बहुत-बहुत बधाई)

इनके जवाब भी सही हैं- श्रीमती संगीता पुरी,अविनाश वाचस्पति, एम् वर्मा, राजीव तनेजा, समीर लाल!
(कुल प्राप्त टिप्पणियां- १३ )
--------------------------------------------------
सभी ब्लोगर भाई-बहनों से निवेदन है- इस ब्लॉग पर टिपण्णी देकर केवल फर्ज अदा न करें, सही जवाब भी देने की भी कोशिश करें, ये ब्लॉग आपका अपना है, आप अपनी टिप्पणियों द्वारा अपने अन्य ब्लोगर भाई से चाहे तो हल्का मजाक-मस्ती कर सकते हैं, इसकी छुट है, हाँ, इस बात का ख्याल रखें की आपके द्वारा किसी के दिल को ठेस न पहुंचे, प्यार दीजिये, प्यार पाइए, यही इस ब्लॉग का मकसद है, आपका ही स्नेह इस ब्लॉग को शिखर पर ले जा रहा है, मैं आप सभी का अत्यंत आभारी हूँ, धन्यवाद!००००००००००००००००००००००००००००००००००० ०००दोस्तों,ज्यादा से ज्यादा टिपण्णी करें दो दिनों के बाद १,५००/-व १,१००/- के विजेताओं के भाग्य का फैसला होना है, ध्यान रहे, जो सबसे ज्यादा टिपियायेगा वही १,१००/- ले जायेगा !००००००००००००००००००००००००००००००००००० ००---------------------------------------------------------
समीर लाल जी इस वेष मे.
ReplyDeleteवाह!
Udan Tastri, I mean 'Sameer Lal Jee'
ReplyDeleteश्री मोहन वशिष्ठ जी ने भी पहेली २७ का जवाब सही भेजा है,
ReplyDeleteसमीर लाल......अपने..हवा जी...एलियन मियां..इनको कौन नहीं पहचानेगा ..
ReplyDeleteसुरेश जी
ReplyDeleteआपने बहुत सुन्दर कलेवर प्रदान किया है आज. परिधान बहुत आकर्षक है.
फ्रेंच कट और धोती कुर्ता पहली बार देखा.
ReplyDeleteवर्माजी, आजकल काफी लेट से टिपिया रहें हैं, और दो दिनों के बाद परिणाम आने वाले हैं, अभी तो कमसे कम ज्यादा टिपियायें! अलबेला खत्रीजी, भी ना जाने कहाँ है,
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteमै तो समीर लाल जी को ढूढ रहा हूँ कही वे शीशे के सामने तो नही खडे होकर खुद को देख रहे है.
ReplyDeleteसुरेश जी
ReplyDeleteआपकी सूचना ठीक नही है. Air तो विदेश मे हो सकते है. पर 'समीर' तो केवल इसी देश मे सम्भव है.
हम तो उन्हे हमेशा अपने बीच ही पाते है.
ReplyDeleteआपकी बातों से देशप्रेम की भावना साफ़ झलक रही है, देशप्रेमी तो हर हिन्दुस्तानी है, और समीर भाई भी तो इस वतन से उतना ही प्रेम करते हैं, जितना हम और आप वैसे मुझे नहीं लगता की ये समीर भाई ही हैं, आप अपने जवाब पर एक बार फिर सोच लें, एक और मौका दे रहा हूँ..!
ReplyDeleteयोगेन्द्र मौदगिल जी लग रहे हैं मुझे तो हमारे वेष में. :) हा हा!!
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteपरिनाम जब प्रकाशित करें तब पहेली वाला फोटो और मूल फोटो साथ साथ प्रकाशित करें ताकि आनन्द द्विगुणित हो जाये -शरद कोकास वैसे आज तो समीर लाल जी ही हैं --हा हा हा
ReplyDeleteसमीर जी की कोई फ़ोटो ला दे तो बतायेगे, अभी तो पता नही समीर जी ही है या फ़िर कोई कनाडा वाले सजन??
ReplyDeleteहमें तो ये पंडित समीर लाल शास्त्री जी (उडनखटोले वाले) की तस्वीर लगती है!!
ReplyDeleteहा हा हा हा हा हा हा हम कुछ नहीं कहेंगे क्या गेट अप है....
ReplyDeleteregards
मंद मंद समीर बह रही है
ReplyDeleteउड़न तश्तरी के उड़ने की
सूचना लाई है, भाई है।
भाने वाला न कि डराने वाला
उत्पात मचाने वाला
उत्पात मचाता तो है ये भाई
टिप्पणियों से हंगामा बरपाता है
।
टिप्पणियों का हंगामा तो
ब्लॉग जगत में सबको भाता है।
समीर जी को पहचानना तो
सबसे आसान है
वे भी सबको आसानी से ही
पहचान लेते हैं
ये सत्य सभी मान लेते हैं।
सीमाजी, आप suresh.cartoon@gmail.com पर अपना पूरा पता व मोबाइल नंबर छोड़ें !
ReplyDeleteहा हा हा अजब लग रहें है, समीरजी...
ReplyDeleteशरद कोकास जी............
ReplyDeleteअरे इनको कौन नहीं जानेगा जब मैं कनाडा गया था तो हमारे समीर जी इस भेष में मुझे बस स्टैंड पर लेने आए थे हा हा हा मेरा जवाब है समीर जी उडनतस्तरी वाले
ReplyDeletec m prasaad
ReplyDeletesameer lal
ReplyDeleteजब मैं अंतरिक्ष में उड़ान भरते देखता हूं
ReplyDeleteतो पृथ्वी से तो यही चेहरा नजर आता है
तश्तरी में।