------- बताइए ये ब्लोगर कौन हैं? -------

----------------------------------------------------
पहेली २६ का सही हल- श्री महेश परिमल जी

विजेता हैं- पवन "चंदन" (आपको बहुत-बहुत बधाई)

इनके जवाब भी सही हैं-
श्रीमती संगीता पुरी,अविनाश वाचस्पति, समीर लाल जी !
----------------------------------------------------
(कुल प्राप्त टिप्पणियां- १२ )
----------------------------------------------------
सभी ब्लोगर भाई-बहनों से निवेदन है- इस ब्लॉग पर टिपण्णी देकर केवल फर्ज अदा न करें, सही जवाब भी देने की भी कोशिश करें, ये ब्लॉग आपका अपना है, आप अपनी टिप्पणियों द्वारा अपने अन्य ब्लोगर भाई से चाहे तो हल्का मजाक-मस्ती कर सकते हैं, इसकी छुट है, हाँ, इस बात का ख्याल रखें की आपके द्वारा किसी के दिल को ठेस न पहुंचे, प्यार दीजिये, प्यार पाइए, यही इस ब्लॉग का मकसद है, आपका ही स्नेह इस ब्लॉग को शिखर पर ले जा रहा है, मैं आप सभी का अत्यंत आभारी हूँ, धन्यवाद!००००००००००००००००००००००००००००००००००० ०००
दोस्तों,ज्यादा से ज्यादा टिपण्णी करें तीन दिनों के बाद १,५००/-व १,१००/- के विजेताओं के भाग्य का फैसला होना है, ध्यान रहे, जो सबसे ज्यादा टिपियायेगा वही १,१००/- ले जायेगा !००००००००००००००००००००००००००००००००००० ००
---------------------------------------------------------
मित्रों, इतनी कम टिप्पणियां पाकर आज हम काफ़ी निराश हैं!
---------------------------------------------------------
नीरज गोस्वामी जी
ReplyDeleteनीरज गोस्वामी जी !!
ReplyDeleteपवन चंदन जी को बधाई !!
ReplyDeleteसूचना- पहेली २६ के सही जवाबों की सूचि में श्री एम् वर्मा का नाम भी जोड़ा गया है!
ReplyDeleteपवन चंदन जी को बधाई.
ReplyDeleteपवन जी को हमारी तरफ़ से बधाई, ओर आज कू पहेली के लिये समीर जी ओर संगीता पुरी जी को बधाई
ReplyDeleteneeraj ji..
ReplyDeleteनीरज जी
ReplyDeleteबिना शक नीरज गोस्वामी जी ही है.
ReplyDeleteपवन चंदन जी को बधाई।
ReplyDeleteनीरज गोस्वामी जी ही हैं
ReplyDeleteहमारी भी पर्ची डाल लें
टिप्पणियां कम होने पर
ReplyDeleteआप निराश हैं
जमता नहीं है
अलबेला जी कहते हैं
बचता वहीं हैं
कम टिप्पणियां आएंगी
तो 1100 तो बचेंगे
मंदी के इस युग में
कुछ नोट तो बंदी बनेंगे।
बहुत अच्छी रचना है
ReplyDeleteनीरज जी हैं जी ये मेरे पहले कमेंट को प्लीज प्रकाशित मत करना
ReplyDeleteमोहन भाई सुरेश जी तो
ReplyDeleteकिसी के भी कमेंट को
प्रकाशित नहीं करते हैं
ऐसी व्यवस्था कर रखी है
कि खुद ब खुद करते ही
हो जाता है प्रकाशित।
वैसे अब आप आ गए हैं
तो आपके नाम पर भी
किया जाएगा विचार
हो सकता है इस बार के
विजेता आप ही हों सरकार।
नीरज गोस्वामी जी !
ReplyDeleteनीरज गोस्वामी जी
ReplyDelete