Friday, 4 September 2009

ये ब्लोगर कौन है ? (आमंत्रण)

दोस्तों,इस ब्लोगर पहचानो पहेली के द्वारा मैंने आप सभी का इतना स्नेह पाया है जिससे मेरा दामन भी छोटा पड़ गया है,सारा स्नेह समेटने को । दोस्तों, आज मैं आमंत्रण दे रहा हूँ उन सभी ब्लोगर भाइयों को जो लगातार इस ब्लॉग से जुड़े रहे,नए दोस्तों को भी मैं आमंत्रण देता हूँ , मेरी कुछ उलझने है,कुछ सवाल हैं,जिसका जवाब केवल आपलोग ही दे
सकते हैं।
>जो दोस्त इस ब्लॉग पर शुरू से आते रहें हैं उनसे मैं जानना चाहता हूँ - कैसा लगा एक माह तक इस ब्लॉग पर आकर? आप अपनी फीलिंग्स बताएं !
>आपको क्या लगता है , ये ब्लॉग फिर से शुरू किया जाना चाहिए ?
>क्या इस ब्लॉग पर पुरस्कार राशिः बाँटना ही इसकी कामयाबी रही?
>अगर इस ब्लॉग को फिर से शुरू करना हो तो क्या पुरस्कार में नगद राशिःदेनी चाहिए?
>इस ब्लॉग पर जो नियम-कायदे बनाये गए थे ,उनमे क्या-क्या परिवर्तन किए जाने चाहिए?
>और सबसे अहम् सवाल -क्या आपको ऐसा महसूस हुआ की जो इस ब्लॉग का उद्देश्य था आपसी प्यार बढ़ाना , उसमे ये ब्लॉग कामयाब रहा है ?
>इस ब्लॉग में कहीं भी साहित्य के नाम पर कुछ भी नहीं है,तो क्या आपको लगता है की आप इस ब्लॉग पर आकर अपना वक्त बरबाद कर रहें हैं ?
>इस ब्लॉग को जारी करने में मेरे ४-५ घंटे चले जाते हैं,जिससे मेरे ख़ुद के कार्य पर प्रभाव पड़ता है, तो यदि कोई मेरी आर्थिक मदद करना चाहे तो क्या मुझे ये मदद लेनी चाहिए ?
>आप सोचते होंगे की मैं ये सब आपको क्यों बता रहा हूँ? तो मेरा मानना है की यहाँ सभी भाई-बंधू पढ़े-लिखे खुले दिमाग के है, आपसे बेहतर मेरा मार्ग दर्शन और कोई नहीं कर सकता है, आप की सलाह ही मेरा मार्गदर्शन करेगी तो आप अपनी सलाह जरूर दीजिये,मेरे लिए थोड़ा सा वक्त निकलकर अपना सुझाव दीजिये, आपका आभार मानूंगा, धन्यवाद !
आपका अपना
सुरेश शर्मा
कार्टूनिस्ट
---------------------------------------------------------

Wednesday, 2 September 2009

ये ब्लोगर कौन हैं ? (परिणाम)

दोस्तों, आज हमें इस बात की बेहद प्रसन्नता है की,ब्लोगर पहचानों पहेली को सफलता पूर्वक संचालित कर इसे परिणाम के अन्तिम पड़ाव तक पहुंचकर आज विजेता को सामने ला रहें हैं, इस ब्लॉग की सफलता का पहला श्रेय श्री अलबेला खत्री को देना चाहूँगा, क्योकि, उन्होंने इस ब्लॉग में पूरी दिलचस्पी लेते हुए २,६००/- के पुरस्कार देने की घोषणा कर इस ब्लॉग को चर्चित किया! श्री अलबेला खत्री जी के हम दिल से आभारी हैं!








---------------------------------------------------------

हम उन सभी दोस्तों के भी आभारी हैं, जिन्होंने इस ब्लॉग से शुरू से नाता रखा और समय-समय पर अपने सुझाव से ब्लॉग को बेहतर बनने में अपना योगदान दिया! हम श्री अविनाश वाचस्पति, श्री समीर लाल, श्री एम् वर्मा, श्रीमती संगीता पुरी,सीमा गुप्ताजी, का आभार व्यक्त करते हैं!

--------------------------------------------------------
आज सभी दोस्तों से खास निवेदन है- आज की रात ब्लॉगवाणी पर जश्न की रात होनी चाहिए, खूब धूम मचनी चाहिए, जो इस ब्लॉग पर रोज आते रहें हैं उन सबको कसम है रात दो बजे तक कोई बिस्तर पर नहीं जाएगा,मैं आदेश नहीं दे रहा हूँ, अपनी एक माह की मेहनत का पुरस्कार मांग रहा हूँ, ....आप देंगे ना ?
आप सभी दोस्तों से -अगर आप शेरो - शायरी के अच्छे जानकार हैं तो आज की रात एक दौर चला दीजिये शायरी का ! कोई अच्छी कविता, ग़ज़ल, चुटकुले, जो भी आप जानते है, हमारे इस ब्लॉग पर प्रस्तुत कीजिये! आपका स्वागत है इस ब्लॉग पर! मैं शुरू से कहता आ रहा हूँ- प्यार दीजिये,प्यार, पाइए, यही इस ब्लॉग का मकसद है!











-------------------------------------------

आज हम आपके सामने दो-दो विजेताओं को ला रहें हैं, ये वो पल हैं जिसके लिए हम सभी ने एक माह तक इन्तजार किया है ! तो दोस्तों सबसे पहले हम ला रहे है १,५००/- की विजेता को, स्वागत करें इनका और करें बधाइयों की बौछार, ऐसी बौछार जिसे विजेता हमेशा याद रखे, ये पल ,ये घड़ी कभी ना भूल पाये!

तो इन्तजार ख़त्म.... भाग्यशाली विजेता का स्वागत करें....

----------------------------------------------------

ब्लोगर पहचान पहेली की १,५००/- की विजेता हैं.......

श्रीमती सीमा गुप्ता ..आपको बहुत-बहुत बधाइयाँ...!















सीमाजी, आपको बहुत-बहुत बधाई, शुभ कामनाएं, आज इस ब्लॉग पर आपकी रचनाओं का आगमन होना चाहिए एक नहीं, बारी- बारी से कई! जवाब में आपके लिए भी हमारे मित्र अपनी रचना प्रस्तुत करेंगें, हमें अविनाशजी पर भरोसा है ,

-----------------------------------------------------

अब बारी है १,१००/- के विजेता की...तो इस पुरस्कार को जीता है......











श्री अविनाश वाचस्पति ने (आपको भी बहुत-बहुत बधाई )



-------------------------------------------------

सीमा गुप्ता ने सबसे अधिक टिप्पणिया (कुल-४५) प्राप्त की हैं !

अविनाश वाचस्पति ने सबसे अधिक टिप्पणिया भेजी (कुल-१११)

-------------------------------------------------

श्री अलबेला खत्री जी,आपके पास तक पुरस्कार राशिः जल्द से जल्द भेजेंगे!

-------------------------------------------------

एक और सूचना आप सब को देनी है जिसे मैं टिपण्णी के द्वारा आप तक पहुँचा दूँगा , जश्न की समाप्ति के समय रात २ बजे तक! अंत में आप सभी का एक बार फ़िर से आभार!




----------------------------------------------

Tuesday, 1 September 2009

ये ब्लोगर कौन है ? (भाग-३० का परिणाम )

सही जवाब- बी एस पाबला

----------------------------------------------

बेहद अफ़सोस है की आज सही जवाब किसी ने भी नहीं भेजा, पाबला जी,इस ब्लॉग पर आकर भी अपने आपको नहीं पहचान सके!

----------------------------------------------

कुल प्राप्त टिप्पणिया-१७

----------------------------------------------

दोस्तों,इस परिणाम के साथ ३० ब्लोगों की कड़ी समाप्त हो रही है,आज रात १५००/- के

विजेता के नाम की घोषणा होगी! सभी,विजेता का मिलकर कुछ इस तरह से स्वागत करें की ये पल एक यादगार पल बन जाए,ब्लागवाणी, के लिए भी ये पल यादगार बनाना है,ब्लागवाणी के चप्पे-चप्पे पर विजेता का स्वागत हो,ये मेरी दिली तमन्ना है,और मेरी इस तमन्ना को पूरा करेंगे..आपसभी मेरे अपने मित्र! ...तो दोस्तों,आज रात मिलेंगे,९ से ९:३० के बीच!

ये ब्लोगर कौन हैं ? (अन्तिम भाग)

------- बताइए ये ब्लोगर कौन हैं? -------
---------------------------------------------------
पहेली 29 का सही हल- श्री राज भाटिया
----------------------------------------------------
विजेता हैं- श्री मोहन वशिष्ठ (आपको बहुत-बहुत बधाई)
---------------------------------------------------
इनके जवाब भी सही हैं- श्री अलबेला खत्री , संगीता पुरी, अजय कुमार झा, एम् वर्मा, समीर लाल, अविनाश वाचस्पति, सीमा गुप्ता, पंडित डी.के.शर्मा "वत्स" !
---------------------------------------------------
दोस्तों आज पहेली अपने अन्तिम पडाव पर है, कल ११ से १२ बजे इसका (पहेली-३०) परिणाम घोषित कर दिया जाएगा (दिन में)! कल रात ९ से १० बजे १५००/- के विजेता का नाम घोषित करेंगे पूरी धूमधाम के साथ , तो कल का इन्तजार करें, विजेता का नाम तय हो चुका है, बस घोषणा बाकी है! आपने इस पहेली को काफी ऊँचा स्थान दिलाया है,सबसे पहले मैं श्री अलबेला खत्रीजी का दिल से शुक्रगुजार हूँ,जिन्होंने पहेली में पुरस्कार की घोषणा कर इसे एक दिशा दी..अल्बेलाजी का बहुत-बहुत आभार! और श्री समीर लालजी, अविनाश वाचस्पति, संगीता पुरी, सीमा गुप्ता,एम् वर्मा,शेफाली पांडे, राजीव तनेजा, डी,के. शर्माजी, अजय झा, श्यामल सुमन, राज भाटिया, इन सभी का भी मैं आभारी हूँ,इन्होने पहेली से लगातार नाता बनाये रखा! तो दोस्तों कल का करें इन्तजार..कौन होगा १५००/- का विजेता ???????
-----------------------------------------------------