दोस्तों,इस ब्लोगर पहचानो पहेली के द्वारा मैंने आप सभी का इतना स्नेह पाया है जिससे मेरा दामन भी छोटा पड़ गया है,सारा स्नेह समेटने को । दोस्तों, आज मैं आमंत्रण दे रहा हूँ उन सभी ब्लोगर भाइयों को जो लगातार इस ब्लॉग से जुड़े रहे,नए दोस्तों को भी मैं आमंत्रण देता हूँ , मेरी कुछ उलझने है,कुछ सवाल हैं,जिसका जवाब केवल आपलोग ही दे
सकते हैं।
>जो दोस्त इस ब्लॉग पर शुरू से आते रहें हैं उनसे मैं जानना चाहता हूँ - कैसा लगा एक माह तक इस ब्लॉग पर आकर? आप अपनी फीलिंग्स बताएं !
>आपको क्या लगता है , ये ब्लॉग फिर से शुरू किया जाना चाहिए ?
>क्या इस ब्लॉग पर पुरस्कार राशिः बाँटना ही इसकी कामयाबी रही?
>अगर इस ब्लॉग को फिर से शुरू करना हो तो क्या पुरस्कार में नगद राशिःदेनी चाहिए?
>इस ब्लॉग पर जो नियम-कायदे बनाये गए थे ,उनमे क्या-क्या परिवर्तन किए जाने चाहिए?
>और सबसे अहम् सवाल -क्या आपको ऐसा महसूस हुआ की जो इस ब्लॉग का उद्देश्य था आपसी प्यार बढ़ाना , उसमे ये ब्लॉग कामयाब रहा है ?
>इस ब्लॉग में कहीं भी साहित्य के नाम पर कुछ भी नहीं है,तो क्या आपको लगता है की आप इस ब्लॉग पर आकर अपना वक्त बरबाद कर रहें हैं ?
>इस ब्लॉग को जारी करने में मेरे ४-५ घंटे चले जाते हैं,जिससे मेरे ख़ुद के कार्य पर प्रभाव पड़ता है, तो यदि कोई मेरी आर्थिक मदद करना चाहे तो क्या मुझे ये मदद लेनी चाहिए ?
>आप सोचते होंगे की मैं ये सब आपको क्यों बता रहा हूँ? तो मेरा मानना है की यहाँ सभी भाई-बंधू पढ़े-लिखे खुले दिमाग के है, आपसे बेहतर मेरा मार्ग दर्शन और कोई नहीं कर सकता है, आप की सलाह ही मेरा मार्गदर्शन करेगी तो आप अपनी सलाह जरूर दीजिये,मेरे लिए थोड़ा सा वक्त निकलकर अपना सुझाव दीजिये, आपका आभार मानूंगा, धन्यवाद !
आपका अपना
सुरेश शर्मा
कार्टूनिस्ट
---------------------------------------------------------
झाड़ू पोछा वाला रोबोट जो बिस्कुट हड़प गया
4 years ago